scriptCG Road Accident: भीषण हादसा! आपस में टकराई दो गाड़ियां, मौके पर ही महिला की मौत, 3 घायल | CG Road Accident: Woman dies, 3 injured in horrific accident | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG Road Accident: भीषण हादसा! आपस में टकराई दो गाड़ियां, मौके पर ही महिला की मौत, 3 घायल

Baloda Bazar Road Accident: बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में दो बड़ी गाडियां आपस में टकरा गई।

बलोदा बाज़ारJan 17, 2025 / 12:19 pm

Khyati Parihar

CG Road Accident
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखें को मिला है। जहां दो बड़ी गाडियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, नगर के आगे डोगरा मोड़ के पास गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में दो बड़ी गाडियां आपस में टकरा गई। वहीं बाइक के पीछे बैठी महिला इसकी चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में घायल वाहन चालक समेत तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बलौदाबाजार रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें

Bhilai Road Accident: सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा, 25 फीट तक घिसटती रही… मौत

बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे ट्रेलर और बाइक चालक लवन तरफ से कसडोल की ओर जा रहा था। वहीं, दूसरी ओर कसडोल तरफ से पोपट गाड़ी आ रही थी। डोगरा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि बाइक को बचाने के चक्कर में दोनों बड़ी गाड़ियों में भिड़ंत हो गई। पोपट गाड़ी का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं, ट्रेलर खेतों की ओर जा घुसा। इसे जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। बाइक पर सवार बृहस्पति बाई वर्मा, पति मीनाराम वर्मा (48) दुर्घटना की चपेट में आ गए। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। वहीं पोपट गाड़ी चालक, ट्रेलर चालक और बाइक चालक को लवन स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए बलौदाबाजार रेफर किया गया है।

Hindi News / Baloda Bazar / CG Road Accident: भीषण हादसा! आपस में टकराई दो गाड़ियां, मौके पर ही महिला की मौत, 3 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो