scriptChhattisgarh को बड़ी सौगात: रतनपुर से भाटापारा तक 135 किमी लंबा नेशनल हाईवे की मिली मंजूर | Chhattisgarh: 135 km national highway from Ratanpur to Bhatapara got approval | Patrika News
बलोदा बाज़ार

Chhattisgarh को बड़ी सौगात: रतनपुर से भाटापारा तक 135 किमी लंबा नेशनल हाईवे की मिली मंजूर

Chhattisgarh: मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को एक और बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 135 किलोमीटर लंबा नेशनल हाइवे के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है..

बलोदा बाज़ारOct 10, 2024 / 05:55 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh news, National highway
Chhattisgarh News: भाटापारा अब राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने जा रहा है। इसकी स्वीकृति केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदान कर दी है। यह सफलता विधायक इंद्र साव के दो महीने पहले किए गए प्रयासों का परिणाम है। विधायक साव ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बलौदाबाजार, भाटापारा और लिमतरा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग की थी।

Chhattisgarh News: केंद्रीय मंत्री ने दी मंजूरी

Chhattisgarh News: 30 जुलाई को दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान विधायक ने गडकरी को एक मांग पत्र सौंपा था। केंद्रीय मंत्री ने उनकी मांग पर सहानुभूति दिखाते हुए 13 अगस्त को संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मंत्री ने विधायक के प्रस्ताव पर स्वीकृति देते हुए रतनपुर, लोरमी, एमुंगेली, नांदघाट, भाटापारा होते हुए बलौदाबाजार तक की लगभग 135 किमी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी।
यह भी पढ़ें

CG Road News: इन 6 जिलों में बनेगी फोरलेन सड़क, विकास के लिए दी गई 892.36 करोड़ रुपए की स्वीकृति

विधायक इंद्र साव ने बताया कि इस फोर लेन सड़क के निर्माण से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। इससे न केवल क्षेत्र के औद्योगिक और व्यवसायिक विकास में सहायता मिलेगी, बल्कि आम नागरिकों के लिए छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों और अन्य स्थानों तक सुगम आवागमन भी संभव होगा।

Hindi News / Baloda Bazar / Chhattisgarh को बड़ी सौगात: रतनपुर से भाटापारा तक 135 किमी लंबा नेशनल हाईवे की मिली मंजूर

ट्रेंडिंग वीडियो