Chhattisgarh News: केंद्रीय मंत्री ने दी मंजूरी
Chhattisgarh News: 30 जुलाई को दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान विधायक ने गडकरी को एक मांग पत्र सौंपा था। केंद्रीय मंत्री ने उनकी मांग पर सहानुभूति दिखाते हुए 13 अगस्त को संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मंत्री ने विधायक के प्रस्ताव पर स्वीकृति देते हुए रतनपुर, लोरमी, एमुंगेली, नांदघाट, भाटापारा होते हुए बलौदाबाजार तक की लगभग 135 किमी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी। विधायक इंद्र साव ने बताया कि इस फोर लेन सड़क के निर्माण से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। इससे न केवल क्षेत्र के औद्योगिक और व्यवसायिक विकास में सहायता मिलेगी, बल्कि आम नागरिकों के लिए छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों और अन्य स्थानों तक सुगम आवागमन भी संभव होगा।