scriptCG School: 4 शिक्षक और दो चपरासी बर्खास्त, इस वजह से कलेक्टर ने लिया एक्शन, जानें मामला… | CG School: 4 teachers and two peon dismissed | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG School: 4 शिक्षक और दो चपरासी बर्खास्त, इस वजह से कलेक्टर ने लिया एक्शन, जानें मामला…

CG School: इस मामले में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्यूटी नहीं करने वाले 6 शिक्षक और चपरासियों को नौकरी से निकाल दिया।

बलोदा बाज़ारOct 10, 2024 / 12:45 pm

Laxmi Vishwakarma

CG School
CG School: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने लंबे से समय से स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों और भत्यों पर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुये अनुपस्थित 4 शिक्षक, 2 भत्य को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

CG School: जानें पूरा मामला

शिक्षा विभाग न जिले में सख्त कार्रवाई की गई है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले चार शिक्षकों और दो भृत्य को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह निर्णय विकासखंड बलौदाबाजार के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों और भृत्य की लापरवाही के चलते लिया गया।
यह भी पढ़ें

CG School: 139 बच्चों के लिए खतरा बने सरकारी स्कूल हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, शिक्षा सचिव से मांगा जवाब…

बर्खास्त शिक्षकों के नाम

बर्खास्त शिक्षकों में शासकीय प्राथमिक स्कूल पिपराही की सहायक शिक्षक ललिता रूपदास, शासकीय प्राथमिक स्कूल पौसरी की सहायक शिक्षक ज्योत्सना सागरकर, शासकीय प्राथमिक स्कूल खैरघटा की सहायक शिक्षक गीतांजली वर्मा और विकासखंड सिमगा के शासकीय प्राथमिक स्कूल करहुल के सहायक शिक्षक एलएनबी गुपेन्द्र कुमार यादव शामिल हैं।

2 चपरासी भी किए गए बर्खास्त

CG School: इसके अलावा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोटोपार के भृत्य पवन कुमार ध्रुव और विकासखंड भाटापारा के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करहीबाजार के भृत्य मदन लाल टंडन को भी बर्खास्त किया गया है। इन सभी के खिलाफ मूलभूत नियम 18 और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Baloda Bazar / CG School: 4 शिक्षक और दो चपरासी बर्खास्त, इस वजह से कलेक्टर ने लिया एक्शन, जानें मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो