कैमरे में कैद हुई घटना
युवक ने इत्मिनान से सीढ़ियों पर बैठकर खाना खाया और फिर वहां से चला गया। लेकिन उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की और उसे तुरंत गिरतार कर लिया। पुलिस ने युवक को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। लोगों में भय का माहौल
इस घटना के बाद नगरवासियों में डर का माहौल है। पिछले कुछ महीनों में नगर में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। खासकर वार्ड 11 में कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। नगरवासी यह चर्चा कर रहे हैं कि नाबालिग लड़के और युवा नशे के प्रभाव में आकर इस तरह के अपराध कर रहे हैं। अब ठोस कार्रवाई जरूरी है।
इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े 1. सूने मकान में चोरों ने बोला धावा
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक सूने मकान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा कालोनी की है। यहां चोरों ने एक खाली मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नगदी चुरा लिए।
यहां पढ़े पूरी खबर… 2. चोरों के हौसले बुलंद! दिनदहाड़े बैंक से लौट रहे वृद्ध से 2 लाख रुपए की उठाईगिरी
डोंगरगढ़ में बैंक से लौट रहे वृद्ध से 2 लाख रुपए की उठाईगीरी हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। वारदात को दो बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है। जो वारदात कर खैरागढ़ की दिशा में भागे हैं। पुलिस सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
यहां पढ़े पूरी खबर…