डेढ़ से दो साल लग गए, अभी भी सुस्त गति से हो रहा काम
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों की मरम्मत के साथ छुट-पुट अन्य काम करवाए जाने हैं, जो जरूरी हैं। लेकिन यहां कुछ ऐसे स्कूल हैं, जहां यह काम डेढ़ से दो साल भी बीतने को है। ऐसे में आगे और परेशानियों का सामना स्कूली बच्चों व स्कूल प्रबंधन को उठाना पड़ सकता है। सुस्त काम की वजह से अभी तक सभी चिन्हांकित किए स्कूलों में काम पूरा नहीं हो सका है।
पारा 44 डिग्री, गर्मी की वजह से डायरिया के केस आ रहे सामने
16 जून से नए शिक्षण सत्र की होगी शुरुआत
मिली जानकारी के मुताबिक नए शिक्षण सत्र की शुरुआत 17 जून से होगी। वहीं अब लगभग एक माह का ही समय बचा हुआ है। ऐसे में अब इन बचे एक माह से पहले ही काम को पूरा करना है। ताकि समय पर स्कूल भवन की मरम्मत होने से इसका लाभ स्कूली बच्चों को भी जर्जर स्कूलों से राहत मिलेगी।
जिले के 169 स्कूलों में काम अधूरा, काम में तेजी लाने के निर्देश
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में स्कूल जतन योजना अंतर्गत 960 स्कूलों का चिन्हांकन मरम्मत व अन्य कार्य के लिए किया गया था। लेकिन अभी भी 169 स्कूलों में काम पूरा नहीं हुआ है। कहा जाए कि अभी भी इन स्कूलों में काम पूरा होने में कुछ और महीनों का समय लग सकता है।
जेल की सुरक्षा ताक पर, सोलर प्लेट खराब होने से करंट झटका तार नहीं कर रहा काम
स्कूल खुलने से पहले साफ-सफाई व अन्य कार्यों में लगेगा समय
निर्माण की वजह से अभी भी कई स्कूलों में निर्माण सामग्री, वेस्ट मटेरियल स्कूलों में पड़ा हुआ है। इसकी साफ-सफाई भी कराना जरुरी है। भले ही निर्माण कर रहे लोगों व मजदूरों का कहना है कि समय पर काम पूरा कर लिया जाएगा।
जानकारी मंगाई गई है
बालोद डीईओ पीसी मरकले ने कहा कि कितने स्कूलों की मरम्मत हो चुकी है, इसकी जानकारी मंगाई गई है। जल्द से जल्द मरम्मत पूरा करने के निर्देश दिए हैं।