scriptएक दूसरे के प्यार में पागल लेस्बियन सहेलियों ने पुलिस से कहा- अगर हमारी शादी नहीं हुई तो हम जी नहीं पाएंगे | Police found missing girl with her lesbian friend in Balod | Patrika News
बालोद

एक दूसरे के प्यार में पागल लेस्बियन सहेलियों ने पुलिस से कहा- अगर हमारी शादी नहीं हुई तो हम जी नहीं पाएंगे

बीते 15 दिन पहले राधा गायब हो गयी। इसी बीच उसने फोन कर घर वालों से अपनी सहेली के साथ शादी करने की बात कही। जिसके बाद पुलिस उसका मोबाईल ट्रेस कर लिया किया और उस तक पहुंच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस वहां का नज़ारा देख हैरान रह गयी।

बालोदDec 19, 2019 / 06:56 pm

Karunakant Chaubey

gay_friends.jpg

बालोद. लापता हुई एक नाबालिग लड़की का सच जब सामने आया तो पुलिस समेत उनके परिवार वालों के होश उड़ गए। नाबालिग लड़की अपनी सहेली के साथ पति पत्नी की तरह रह रही थी और जल्द ही दोनों सहेलिया एक दूसरे से शादी करने वाली थी। पुलिस ने उसकी सहेली गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गे निकला मेरा पति, शादी के चार साल बाद भी नहीं बनाया शारीरिक सम्बन्ध

जानकारी के अनुसार, गुंडरदेही ब्लॉक की रहने वाली एक 16 साल की लड़की राधा (बदला हुआ नाम) और उसकी 20 साल की सहेली सौम्या (बदला हुआ नाम) एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। दीपवाली पर जब परिजनों को उनके समलैंगिक समबन्ध के बारे में पता चला तो उन्होंने उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी।

बीते 15 दिन पहले राधा गायब हो गयी। इसी बीच उसने फोन कर घर वालों से अपनी सहेली के साथ शादी करने की बात कही। जिसके बाद पुलिस उसका मोबाईल ट्रेस कर लिया किया और उस तक पहुंच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस वहां का नज़ारा देख हैरान रह गयी।

दोनों सहेलियां दुर्ग जिले में एक साथ पति पत्नी की तरह रह रही थी। सौम्या ने राधा को अपनी दुल्हन की तरह सजाया हुआ था और वो जल्द ही शादी करने वाले थे। पुलिस ने राधा को उसके परिवार वालों को सौप दिया जबकि सौम्या के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

सौम्या को जेल भेजने विरोध करते हुए राधा ने कहा की वह अपनी सहेली के बिना नहीं रह सकती। आज नहीं तो कल हम शादी कर ही लेंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो मै आत्महत्या कर लूंगीं। परिवार वालों का कहना है कि बचपन में राधा भी सौम्या के गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर एक ही मोहल्ले में रहती थी।

तीन साल पहले दुर्ग और बालोद जिले की सीमा पर बसे गांव ओटेबंद में मेले में दोनों की दुबारा मुलाक़ात हुई। धीरे धीरे उनकी दोस्ती परवान चढ़ी और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगी और परिवार वालों को अपने इस रिश्ते के बारे में बताते हुए शादी करने की बात कही थी ।

Hindi News / Balod / एक दूसरे के प्यार में पागल लेस्बियन सहेलियों ने पुलिस से कहा- अगर हमारी शादी नहीं हुई तो हम जी नहीं पाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो