1 करोड़ 13 लाख की लागत से बननी है टंकी
नगर पालिका के मुताबिक जल संकट से निजात दिलाने 1 करोड़ 13 लाख की लागत से कुंदरूपारा में टंकी बनाई जानी है, जो टंकी बननी थी, हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है।
नर्राटोला में 15वीं-16वीं शताब्दी की दुर्लभ प्रतिमाएं, ग्रामीण करते हैं पूजा, इसलिए बचीं
नयापारा कपिलेश्वर मोहल्ले में बनेगी टंकी
नगर पालिका सीएमओ सौरभ शर्मा ने बताया कि कुंदरू पारा में पानी टंकी बनेगी। वहीं नगर के नयापारा कपिलेश्वर मोहल्ले में भी टंकी का निर्माण किया जाएगा। इन दिनों जगहों पर टंकी निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी। नगर के इन दो मोहल्ले में सबसे ज्यादा परेशानी जल संकट की होती है। आचार संहिता हटने के बाद टेंडर प्रक्रिया की जाएगी।
पानी टंकी निर्माण से खुश थे लोग, अब मायूसी
पानी टंकी निर्माण से लोग खुश थे। शहर में हो रहे जल संकट की समस्याओं से निजात लोगों को मिलती व लोगों को पर्याप्त पानी भी मिलता। अब निर्माण कार्य बंद होने से मायूसी छा गई है।
पानी टंकी निर्माण से यह होता फायदा
जिला मुख्यालय में बालोद जलावर्धन योजना के तहत शहर में पानी की सप्लाई हो रही है। शहर के कुंदरूपारा व शिकारीपारा ये वार्ड जल समस्याग्रस्त क्षेत्र है। इन वार्डों में हर साल पानी की गंभीर समस्या रहती है। गर्मी में स्थिति गंभीर हो जाती है। शहर में जलावर्धन योजना के बाद भी कुंदरूपारा व कुछ मोहल्लों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है।
नर्राटोला में 15वीं-16वीं शताब्दी की दुर्लभ प्रतिमाएं, ग्रामीण करते हैं पूजा, इसलिए बचीं
टैंकर के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा
कुंदरूपारा वार्ड में टैंकर के भरोसे पानी सप्लाई की जाती है। टंकी निर्माण के बाद पेयजल की समस्या नहीं होगी। टंकी निर्माण से शहर के सभी वार्डों में पर्याप्त पानी मिलेगा। शहर में पांच बड़ी पानी टंकी हो जाएगी। अभी इसके लिए कुछ साल इंतजार करना पड़ेगा।