scriptजर्जर पुल से निकला सरिया, बारिश में पानी भरा, कभी भी हो सकती है दुर्घटना | राहगीरों ने कहा- बार-बार मरम्मत की जगह, एक बार अच्छे से करानी चाहिए मरम्मत | Patrika News
बालोद

जर्जर पुल से निकला सरिया, बारिश में पानी भरा, कभी भी हो सकती है दुर्घटना

बालोद जिला मुख्यालय में भले ही नेशनल हाइवे की सड़क का निर्माण हो रहा हो लेकिन शहर में प्रवेश करने से पहले गड्ढों, सरिया व उखड़े पुल से राहगीरों का स्वागत होगा। इस जर्जर पुल की मरम्मत के नाम पर भले ही खानापूर्ति जिम्मेदार विभाग द्वारा की गई हो लेकिन वर्तमान में पुल की जो स्थिति है, उससे सड़क दुर्घटना हो सकती है।

बालोदJun 15, 2024 / 11:51 pm

Chandra Kishor Deshmukh

बालोद जिला मुख्यालय में भले ही नेशनल हाइवे की सड़क का निर्माण हो रहा हो लेकिन शहर में प्रवेश करने से पहले गड्ढों, सरिया व उखड़े पुल से राहगीरों का स्वागत होगा। इस जर्जर पुल की मरम्मत के नाम पर भले ही खानापूर्ति जिम्मेदार विभाग द्वारा की गई हो लेकिन वर्तमान में पुल की जो स्थिति है, उससे सड़क दुर्घटना हो सकती है।

Dilapidated bridge बालोद जिला मुख्यालय में भले ही नेशनल हाइवे की सड़क का निर्माण हो रहा हो लेकिन शहर में प्रवेश करने से पहले गड्ढों, सरिया व उखड़े पुल से राहगीरों का स्वागत होगा। इस जर्जर पुल की मरम्मत के नाम पर भले ही खानापूर्ति जिम्मेदार विभाग द्वारा की गई हो लेकिन वर्तमान में पुल की जो स्थिति है, उससे सड़क दुर्घटना हो सकती है।

बारिश से पुल पर पानी भर गया

बीती रात हुई बारिश से पुल पर पानी भर गया है। इसका प्रमुख कारण पुल पर बनाए गए छोटे-छोटे छेद कीचड़ व मिट्टी से बंद हो गए हैं, जिसके कारण पानी भर गया है। वहीं जिम्मेदार विभाग व प्रशासन के आला अधिकारी भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं लेकिन उन्हें पुल की यह दुर्दशा दिखाई नहीं देती और न ही कोई इस पुल की मरम्मत कराने पर ध्यान दे रहा है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही पुल की बेहाल है।

यह भी पढ़ें

खुद शादी नहीं की पर पिता की तरह 11 गरीब बच्चों की परवरिश में खपाया अपना जीवन

बार-बार मरम्मत से अच्छा, एक बार नए सिरे से करवा दें पुल की मरम्मत

जानकारी के मुताबिक प्रशासन तांदुला नदी पर बने इस पुल की मरम्मत के नाम पर बार-बार खर्च करता है। अगर पुल की नए सिरे से पूरी मरम्मत करवा दी जाए तो राहगीरों को भी काफ़ी राहत मिलेगी।

विभाग को है घटना का इंतजार

वहीं जिम्मेदार विभाग को इस पुल पर किसी बड़ी घटना का इंतजार है, जिसके बाद ही इस पुल की मरम्मत की जाएगी। पुल की मरम्मत करने में आखिर क्यों शासन व प्रशासन ढिलाई बरत रहे हैं, यह समझ से परे है।

यह भी पढ़ें

डौंडीलोहारा में हुई 41.6 मिमी बारिश, झलमला में एक घंटे तक बरसे मेघ, गुरुर तहसील रहा अछूता

आखिर कब होगी पुल की सफाई, जिम्मेदार मौन

इस पुल में भरे कीचड़ की सफाई कब होगी, इसका जवाब अभी अधिकारियों के पास भी नहीं है जबकि इस पुल की सफाई व नए सिरे से पूरे पुल की मरम्मत कराने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें

व्याख्याता पर स्कूल में राजनीति करने का आरोप, सख्त कार्रवाई की मांग

निकले सरिया व जगह-जगह गड्ढे किसी खतरे से कम नहीं

इस पुल पर कांक्रीट उखडऩे से सरिया भी पुल से बाहर निकल चुका है। वहीं पुल पर कुछ-कुछ जगहों पर गड्डे भी हो चुके हैं। शनिवार को दो मोटरसाइकिल के पहिए गड्ढे में फंस गए, लेकिन चालक बाल बाल बच गए। अब तो राहगीर भी कह रहे हैं कि इस पुल की मरम्मत एक बार कराएं लेकिन अच्छे से कराएं।

Hindi News / Balod / जर्जर पुल से निकला सरिया, बारिश में पानी भरा, कभी भी हो सकती है दुर्घटना

ट्रेंडिंग वीडियो