पुलिस ने कार से सबसे पहले एक महिला के शव को बाहर निकाला। बालोद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी मिली है कि चारों मृतक दिल्ली के रहने वाले थे। (balod road accident) वे बस्तर घूमने आए थे। बस्तर से वापस आते समय मरकाटोला घाट के पास यह घटना घट गई। पुरुर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को चारों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Road Accident : घटना में बताया जा रहा है कि ट्रक में सीमेंट पोल भरा हुआ था, जो घाटी से उतरने के दरम्यान लगातार प्रेशर हॉर्न बजा रहा था। तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर इस दौरान ट्रक नहीं संभाल पाया और लोडेड ट्रक कार के ऊपर पलट गया। घटना के बाद मुख्य मार्ग में ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गईं और दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई थी।
मोबाइल से दिल्ली संपर्क करने का प्रयास पुलिस मृतकों के पास से मिले मोबाइल के माध्यम से उनके घर दिल्ली में संपर्क करने का प्रयास कर रही है। पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा के अनुसार शिनाख्ती के बाद ही कुछ बता पाएंगे।