1884 चुनाव कार्मिंक करवा रहे मतदान बलिया में मतदान कराने के लिए बुधवार को ही 423 पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों पर पहुँच गईं थीं। इस बार मतदान में 1884 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाईं गई है, जिसमें से 1692 कार्मिक मतदान स्थलों पर मतदान कराएंगे जबकि 192 कार्मिक रिजर्व में रखे गए हैं। पुरुषों की अपेक्षा इस वर्ष महिलाओं को कम जिम्मेदारी दी गई है। मतदान कार्मिकों में 1413 पुरुष और 471 महिलाएं हैं, जो मतदान को शुचिता पूर्वक करवाने में लगे हुए हैं।
घरों से निकले मतदाता नगर पालिका परिषद बलिया के 25 वार्डों के कुल 32 मतदान केंद्रों के 131 मतदान स्थलों पर 108674 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। बलिया नगर पालिका के लिए 59807 पुरुष तथा 48867 महिला मतदाता हैं, तो नगर पालिका परिषद रसड़ा के 25 वार्डों के कुल 16 मतदान केंद्रों के 35 मतदान स्थलों पर 30386 मतदाता जिसमें 16161 पुरुष तथा 14225 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने घरों से निकल रहे हैं।
डीएम और एसपी ने किया मतदान स्थलों का निरीक्षण बलिया के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी राज करन नय्यर ने सुबह ही मतदान स्थलों का दौरा किया। इस दौरान जिलाधिकारी।जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सभी बूथों पर मतदान चल रहा है और हर जगह शांतिपूर्वक मतदान चल रहा। उन्होंने सभी से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा की चुनाव के बहुत पहले हमने सभी थानाक्षेत्रों और निकायों का दौरा करके यह बता दिया था कि मतदान के दिन कोई भी गड़बड़ी करने की चेष्टा करेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
अति संवेदनशील केंद्रों में पुलिस के साथ पीएसी तैनात वहीं एसपी राज करन नय्यर ने बताया कि सभी मतदान स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हमें अन्य जनपदों से पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ ही साथ पैरामिलेट्री के रूप में बीएसएफ के जवान भी मिले हैं शासन स्तर से। एक स्ट्रांग पुलिस अर्रेंज्मेंट बनाया गया है। उसके अलावा सेक्टर पुलिस मोबाइल, जोनल पुलिस मोबाइल, एसडीएम/सीओ मोबाइल, एडिशनल एसपी/एडीएम, क्यूआरटी मोबाइल और पुलिस स्टेशन मोबाइल मिलकार कई मोबाइल गाड़ियां हैं जो लगातार भ्रमण शील हैं।