Ballia Accident:
बलिया जिले में गुरुवार और शुक्रवार हादसों के नाम रहा। गुरुवार की रात बलिया बांसडीहरोड थाने के पास बाइक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना में एक टेंपो चालक घना कोहरा होने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गया। जिसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गई।
बाइक और टेंपो चालक की मौत
बाइक चालक और टेंपो चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि बाइक के पीछे दो बैठे युवक घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने बाइक चालक शुभम सोनी 24 वर्ष और ऑटो चालक शिवम वर्मा को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल मनीष लव को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। टेंपो के नीचे दबकर चालक की मौत
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सहतवार मार्ग पर दरांव गांव के पास घना कोहरा होने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे टेंपो चालक दब गया। पूरी रात वह टेंपो के नीचे दबा पड़ा रहा। सुबह जब लोग खेत की तरफ गए तो इसकी जानकारी हुई। मृतक मोहित 21 वर्ष कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर का रहने वाला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।