सफलता का श्रेय माता-पिता को रेवती के रहने वाले अखिलेश पांडेय के पुत्र सत्यम पांडेय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। सत्यम ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान मेरा हर पल सहयोग मेरे माता-पिता और गुरुजनों ने किया, जिसका परिणाम आज दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि जितनी ख़ुशी आज मिली ऐसी कभी नहीं मिली थी।
एसएससी कर करना है देश सेवा सत्यम ने बताया कि उन्हें आगे चलकर एसएससी करना है और देश सेवा करनी है। सत्यम के पिता प्राइवेट जॉब करते हैं और माता ग्रहणी हैं। सत्यम ने बताया कि जब मुझे यह पता चला कि मैंने टॉप किया है तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ।
फेल होने वाले अभ्यर्थी घबराएं नहीं सत्यम ने हाईस्कूल परीक्षा में फेल हुए परीक्षार्थियों को सन्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें। सफलता उनके कदम स्वयं चूम लेगी। उन्होंने बताया कि वो रोजाना बस चार घंटे ही पढ़ाई करते थे पर उनका लक्ष्य क्लियर था कि क्या करना है, कैसे करना है। उन्होंने कहा कि सफलता की कुंजी यही है कि आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें।
विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत रिजल्ट आने के बाद विद्यालय पहुंचे सत्यम का प्रधानाचार्या अभिलाषा प्रिया ने माला पहनकर सत्यम का सम्मान किया। प्रधानचार्या ने बताया कि यह बहुत ही खुशी की बात है। सत्यम ने अपनी मेहनत से विद्यालय का नाम रौशन किया है। पढ़ाई के लिए हमेशा अध्यापकों ने उसका सहयोग किया और आज परिणाम सबके सामने है।
हाईस्कूल में इतने छात्र थे पंजीकृत बलिया जनपद में हाईस्कूल में 77307 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 65421 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 54649 उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण हुए छात्रों का प्रतिशत 83.53 है। जनपद में दूसरे स्थान पर यशोदा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज दुबे छपरा के दीपक पाठक ने 577 यानी 96.17 प्रतिशत और रघुवीर उपाध्याय 577 यानी 96.17 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर सुमित कुमार 576 अंक यानी 96 प्रतिशत, चौथे स्थान पर विकास वर्मा 95.83 प्रतिशत और पीयूष कुमार 95.83 प्रतिशत और पांचवें स्थान पर आयुष वर्मा 95.67 प्रतिशत रहे।