scriptBallia News: बेटी ने मां के खिलाफ लगाया गंभीर आरोप, दर्ज कराया मुकदमा | Patrika News
बलिया

Ballia News: बेटी ने मां के खिलाफ लगाया गंभीर आरोप, दर्ज कराया मुकदमा

बलिया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक बेटी ने अपनी मां के ऊपर संगीन आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

बलियाDec 18, 2024 / 03:55 pm

Abhishek Singh

बलिया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक बेटी ने अपनी मां के ऊपर संगीन आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि बिहार निवासिनी रंजू देवी पत्नी जयप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शादी के बाद से ही वो हरियाणा में रहती है। 2013 में उसके गांव में जमीन बिक रही थी। उसने अपनी मां से उस जमीन को लेने की इच्छा व्यक्त की।
हरियाणा में रहने की वजह से वह जमीन लेने में असमर्थ थी। तब उसकी मां इंदु देवी ने सुझाव दिया कि जमीन उनके नाम से ले ली जाए। इसके बाद रंजू ने उनके खाते में 2 लाख 95 हजार भेज दिए और 55 हजार नगद दिए। अब जब वो अपनी जमीन मां से रजिस्ट्री कराने को बोल रही तो पहले तो उसकी मां ने टाल मटोल की बाद में रंजू के नाम से रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया।
अब उसकी ससुराल वाले भी उसे घर में घुसने देने से इंकार कर रहे। बेटी रंजू ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके साथ इंसाफ हो।

Hindi News / Ballia / Ballia News: बेटी ने मां के खिलाफ लगाया गंभीर आरोप, दर्ज कराया मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो