scriptBallia News: खंड शिक्षा अधिकारियों ने किया निरीक्षण,12 विद्यालय मिले बंद, बीएसए का कड़ा एक्शन | Ballia News: Block education officers inspected, 12 schools found closed, BSA took strict action | Patrika News
बलिया

Ballia News: खंड शिक्षा अधिकारियों ने किया निरीक्षण,12 विद्यालय मिले बंद, बीएसए का कड़ा एक्शन

खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण में बलिया जिले में 12 विद्यालय बंद पाए गए हैं।

बलियाDec 27, 2024 / 02:19 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निपुण बनाने के लिए राज्य सरकार तमाम जतन कर रही है,बावजूद इसके कुछ अध्यापकों की कार्य प्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण में बलिया जिले में 12 विद्यालय बंद पाए गए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ा एक्शन लेते हुए इन सभी बंद विद्यालयों के समस्त स्टाफ को तलब करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीएसए ने बंद स्कूलों से संबंधित सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस बात का कड़ा निर्देश दिया है कि अनुपस्थित रहने के दिन पर नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन कटौती की जाते और उसे मानव संपदा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए। इसके साथ ही निरीक्षण में दुबारा बंद पाए गए स्कूलों के लिए अत्यधिक कड़ा रुख अपनाते हुए 2 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

जानिए कौन कौन स्कूल बंद मिला


आपको बता दें कि बंद स्कूलों में शिक्षा क्षेत्र चिलकहर का प्रावि बड़कापुरा, गड़वार का प्रावि परसिया खुर्द, दुबहर का प्रावि बजहां, मनियर का प्रावि धनौती व प्रावि दुरौंधा, मुरलीछपरा का प्रावि नरहरिपुर नई बस्ती, नवानगर का प्रावि बरहुचा, प्रावि भागरपूर्वा, कम्पोजिट विद्यालय जमुई, प्रावि मठिया लिलकर, प्रावि मिश्रवलिया व प्रावि सर्दिलपुर शामिल है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: खंड शिक्षा अधिकारियों ने किया निरीक्षण,12 विद्यालय मिले बंद, बीएसए का कड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो