सुमन सिंह ने अपडेट की पासबुक तो सामने आया राज जमालपुर निवासी सुमन सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी रजनी का खाता स्टेट बैंक इंडिया की शाखा कोटवां में है। इस खाते में 70 हजार रुपए थे। इसकी पासबुक अपडेट करवाने मनगलावर को बैंक पहुंचा और अपडेट करवाया तो सिर्फ 10 हजार 964 रुपए ही अकाउंट में हो हुए। इसपर शाखा प्रबंधक से शिकायत की तो उन्होंने चेक किया। चेक करने पर पता चला कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्रमांपुर शाखा से चेक के माध्यम से 60 हार रुपए निकाले गए हैं।
चेकबुक के सीरियल से नहीं मिला चेक, साइन भी फेक, फिर भी निकल गया पैसा इस मामले में विकास चौबे, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, करमानपुर से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने चेक के माधयम से पैसा निकाले जाने की बात कही पर जब चेक और रजनी की चेकबुक का सीरियल नंबर मिलाया गया तो वह मैच नहीं किया साथ ही साइन भी सही नहीं थी। उसके बावजूद पैसा निकल जाने से बैंककर्मी भी हलकान दिखे। शाखा प्रबंधकों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।