scriptBallia accident news : स्कूली बच्चों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई…एक बच्चे की मौत, दर्जन भर घायल | B | Patrika News
बलिया

Ballia accident news : स्कूली बच्चों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई…एक बच्चे की मौत, दर्जन भर घायल

बलिया में शनिवार सुबह खड़े ट्रक में स्कूली बच्चों से भरी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया, दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दर्जन से अधिक घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने किसी तरह सभी छात्रों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया। बाकी छात्रों का इलाज चल रहा है। जिसमें तीन छात्र गंभीर बताए गए हैं। सभी छात्र नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर में पढ़ते हैं, और सुबह स्कूल जाने के लिए निकले थे।

बलियाJul 27, 2024 / 01:10 pm

anoop shukla

शनिवार सुबह बलिया जिले के फेफना थाना के कपूरी के पास एनएच-31 पर स्कूली बच्चों से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में 10 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई, आसपास के लोगों ने दौड़कर सभी बच्चों को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। चालक काफी देर तक गाड़ी में फंसा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस चालक को केबिन काटकर निकालने में जुटी रही। वहीं एक साथ इतने बच्चों के जिला अस्पताल पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। 

स्कूली बच्चों से भरी अनियंत्रित पिकअप खड़े ट्रक से जा टकराई

शनिवार की सुबह नरही से शहर की तरफ खाली पिकअप जा रही थी। फेफना तिराहे पर माल्देपुर स्थित एक स्कूल के बच्चे इस पर सवार हो गए। इससे पिकअप अनियंत्रित होने लगी। मना करने के बावजूद बच्चे उतरने को तैयार नहीं हुए। फेफना कस्बा व एक पेट्रोल पंप के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप टकरा गई।

दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार

जोरदार टक्कर के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई, आसपास के लोगों ने घायल बच्चों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना की खबर लगते ही बच्चों के परिवार वाले व स्कूल के शिक्षक भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य का इलाज शुरू किया गया, अचानक इतने घायल बच्चों के पहुंचने से अस्पताल में भी अफरा-तफरी की स्थिति रही।

DM बलिया

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि 15 से 20 बच्चे पिकअप पर सवार थे। सभी स्कूल जाते समय लिफ्ट मांग कर पिकअप पर बैठ गए। पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रस से टकरा गई। मौके पर पहुंच टीम ने तुरंत सभी अस्पताल पहुंचाया। एक की मौत हुई है। तीन क्रिटिकल हैं, दो वाराणसी रेफर किया गया। शेष बच्चों का इलाज बलिया चल रहा है।

Hindi News / Ballia / Ballia accident news : स्कूली बच्चों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई…एक बच्चे की मौत, दर्जन भर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो