scriptसाप्ताहिक बाजार में लगा दो घंटे जाम, लोग होते रहे परेशान | Patrika News
बालाघाट

साप्ताहिक बाजार में लगा दो घंटे जाम, लोग होते रहे परेशान

बड़े वाहनों के अंदर प्रवेश और कर्मचारियों की उदासीनता से बढ़ रही समस्या

बालाघाटAug 14, 2024 / 12:49 pm

mukesh yadav

बड़े वाहनों के अंदर प्रवेश और कर्मचारियों की उदासीनता से बढ़ रही समस्या

बड़े वाहनों के अंदर प्रवेश और कर्मचारियों की उदासीनता से बढ़ रही समस्या

बालाघाट. लांजी नगरीय क्षेत्र में हर सप्ताह लगने वाले साप्ताहिक बाजार में इन दिनों समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। बाजार के अंदर बारिश के दिनों में होने वाली गंदगी और कीचड़ से दुकानदार व खरीदार परेशान हैं। वहीं बाजार के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश और रोड किनारे खड़े होने वाले वाहनों से भी लोगों को घंटो जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस सप्ताह भी ऐसी ही जाम की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ा। जाम के कारण वाहनों के प्रेशर हार्न से भी लोगों को काफी तकलीफे हुई। खासकर बुजुर्ग और महिलाओं को जाम में अधिक परेशान होते देखा गया।
बता दें कि नगर परिषद लांजी अंतर्गत लगने वाला साप्ताहिक बाजार क्षेत्र के सबसे बड़े बाजारों में गिना जाता है। हजारों की संख्या में लोग सप्ताह भर की खरीदारी के लिए यहां पहुंचते हंै। लेकिन ठेका पद्धति होने के कारण साप्ताहिक बाजार की दशा दिशा दयनीय होती जा रही है। ठेकेदार के कर्मचारी दुकानदारों और वाहन मालिको से शुल्क वसूली में ही व्यस्त रहते हैं। लेकिन बाजार में पनप रही अव्यवस्था पर किसी का भी ध्यान नहीं है। हर सप्ताह लोगों को भारी परेशानियों से निपटना पड़ रहा है।
नहीं है वाहन स्टेंड की सुविधा
लांजी साप्ताहिक बाजार में इस सत्र में साइकल, बाइक स्टैंड की नीलामी 13 लाख रुपए में हुई है। लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर स्टेेंड ठेकेदार ने कोई व्यवस्था नहीं की है। बल्कि उनके द्वारा नगर परिषद पर ही दोषारोपण कर स्थिति के लिए जिम्मेदार बताया गया। वाहन स्टैंड ठेकेदार निर्मल रामटेक्कर ने बताया की नगर परिषद ने वाहन स्टेंड के लिए जो जमीन उपलब्ध कराई है, वहां बारिश के कारण जलभराव हो चुका है। लेकिन नगर परिषद जलभराव के लि ए कोई कदम नहीं उठा रही है। जाम और अव्यवस्थाओं के कारण कभी कोई हादसा हो जाने के सवाल पर ठेकेदार का कहना था की यह सभी जिम्मेदारी नगर परिषद लांजी की है, जो हमसे पैसा वसूल रही है।
बिसोनी मार्ग में घुटने तक कीचड़
दूसरी ओर बाजार से समीपस्थ ग्राम बिसोनी को जोडऩे वाला एक कच्चा मार्ग भी है। यहां पर भी बाजार ठेकेदार के कर्मचारी बकायदा कुर्सी पंडाल लगाकर बाजार आने वाले लोगों से वसूली करते हैं। लेकिन उक्त मार्ग की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है, जिस पर न तो ठेकेदार का ध्यान है न तो ग्राम पंचायत का। ऐसी स्थिति में किसी दिन कोई हादसा होने की अंदेसा बना रहता है। इस मार्ग की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि यहां पर पैदल चलना भी किसी पहाड़ चढऩे से कम नहीं। लेकिन जिम्मेदारों को इस बात की कोई फिक्र नहीं है।
वर्सन
हम अपनी तरफ से पूरी सुविधाएं दुकानदारों को प्रदान कर रहे हैं। जल प्लावन की स्थिति से निपटने के प्रयास नगर परिषद को करने चाहिए। बाजार भी नप का ही है हमने सिर्फ बाजार का ठेका लिया है।
निर्मल रामटेक्कर, बाजार ठेकेदार

Hindi News / Balaghat / साप्ताहिक बाजार में लगा दो घंटे जाम, लोग होते रहे परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो