सिलेंडरों की कमी की जानकारी लेने उपभोक्ता एजेंसी पहुंच रहे हैं। लेकिन वहां भी उन्हें सहीं जानकारी नहीं मिल रही है। इस कारण भी उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। एजेंसी पहुंचे उपभोक्ता रामेश्वर लिल्हारे ने बताया कि वे गुरूवार को एजेंसी पहुंच थे। उन्हें एजेंसी में बैठे तीन कर्मचारियों में किसी ने भी संतोषजनक जानकारी नहीं दी। वहीं एजेंसी में अंकित डीलर का मोबाइल नंबर भी नहीं लगता है। उन्होंने डीलर के मोबाइन नंबर 9425138828 में कई बार प्रयास किया, लेकिन एक बार भी बात नहीं हो पाई।
वर्सन
हमने पिछले 17 अगस्त को सिलेंडर बुक किया है। लेकिन अब तक सिलेंडर नहीं पहुंचा रहा है। एजेंसी जाने पर भी सही जानकारी नहीं दी जा रही है। यह इमरजेंसी सेवा में आती है। बावजूद इसके परेशान होना पड़ रहा है।
श्यामदेवी यादव, उपभोक्ता
रामेश्वर लिल्हारे, उपभोक्ता