scriptधान फसल उत्पादन को प्रभावित कर रहे कीट | Patrika News
बालाघाट

धान फसल उत्पादन को प्रभावित कर रहे कीट

दुबले पर दो आषाण
पहले अतिवृष्टि अब कीट प्रकोप से परेशान किसान
सर्वे करवाकर उचित मुआजवा दिलवाए जाने की मांग

बालाघाटOct 23, 2024 / 09:19 pm

mukesh yadav

पहले अतिवृष्टि अब कीट प्रकोप से परेशान किसान

पहले अतिवृष्टि अब कीट प्रकोप से परेशान किसान

बालाघाट. जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के किसान पहले अतिवृष्टि अब फसलों पर कीट व्याधी के प्रकोप से खासे परेशान है। किसानों का कहना है कि उन्होंने कड़ी मेहनत कर कर्ज लेकर किसी तरह फसल लगाई। अच्छे उत्पादन के भी पूरे आसार बने हुए थे। लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया। अब फसलों पर बेजा कीट व्याधी का प्रकोप उत्पादन को प्रभावित कर रहा है।
पत्रिका ने वस्तु स्थिति जानने क्षेत्र के कैंडाटोला पहुंचकर कुछ किसानों की फसलों का जायजा लिया। इस दौरान फसलों पर तना छेदक रोग और अन्य कीट व्याधी से ग्रसित फसलें नजर आईं। किसान धान की प्रभावित फसलों की कटाई कर उसे प्लास्टिक के बड़े टब में अलग से रख रहे थे। किसानों ने बताया कि इस वर्ष फसल में कटवा रोग लगने के कारण 25 प्रतिशत बालियां जमीन पर गिर गई है। जिन्हें प्लास्टिक के टब में धान की बालियां इक_ी की जा रही है। जिसे बोरे में भरा जाएगा। धान कटाई करते समय काफी कठिनाई जा रही है। खेत में पानी भरा हुआ है। बहुत सी बालियां खराब हो रही है। इस प्रकार किसानों को काफी नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने सुनाया दुखड़ा
किसानों ने बताया खेत में महंगा बीज डालना पड़ता है। अतिवृष्टि के कारण कीट प्रकोप बढ़ गया है। यही कारण है कि तना छेदक के कारण बालिया सूख रही है। कटवा रोग के कारण धान की बालियां टूट-टूट के गिर रही है। किसानों को काफी नुकसानों का सामना करना पड़ रहा है। यही स्थिति पूरे बिरसा तहसील में बनी हुई है।
सर्वे कर मुआवजे की मांग
किसानों ने बताया कि इस बार किसानों ने जितनी लागत खर्च कर फसलें लगाई थी, उसकी अपेक्षा उत्पादन बहुत कम दिखाई दे रहा है। गुणवत्ता प्रभावित होने के कारण इस बार समर्थन मूल्य में भी फसलें शायद नहीं खरीदी जाएगी। कृषि लाभ का धंधा न होकर हानि वहन करनी पड़ रही है। किसानों ने मांग की है कि प्रभावित फसलों का शीघ्र सर्वे शुरू कर क्षति का आंकलन कर मुआजवा प्रदान किया जाएगा।
वर्सन
किसानों को यदि किसी तरह की समस्याएं आ रही है तो वे आवेदन कर सकते हैं। कीट व्याधी के प्रकोप से फसलों को बचाने समय समय पर सुझाव भी जारी किए जाते रहे हैं।
राजेश खोब्रागड़े, डीएमओ बालाघाट

Hindi News / Balaghat / धान फसल उत्पादन को प्रभावित कर रहे कीट

ट्रेंडिंग वीडियो