scriptट्रेन के देरी से चलने पर यात्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन | Passengers protested due to late running of train | Patrika News
बालाघाट

ट्रेन के देरी से चलने पर यात्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन

करीब आधा घंटे तक स्टेशन में करते रहे प्रदर्शनबालाघाट-गोंदिया ट्रेक में खारा स्टेशन में किया प्रदर्शनप्रदर्शनकारियों के खिलाफ रेलवे पुलिस ने दर्ज किया अपराध

बालाघाटAug 30, 2022 / 10:42 pm

Bhaneshwar sakure

ट्रेन के देरी से चलने पर यात्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन

ट्रेन के देरी से चलने पर यात्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बालाघाट. ट्रेन के देरी से चलने से आक्रोशित यात्रियों ने मंगलवार को बालाघाट-गोंदिया ट्रेक पर खारा स्टेशन में ट्रेन के सामने आकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रेन स्टेशन पर करीब आधा घंटे तक खड़ी रही। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। इसके बाद करीब आधा घंटे बाद यह ट्रेन अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हुई। इधर, रेलवे पुलिस ने अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 07802 तिरोड़ी-गोंदिया यात्री ट्रेन दोपहर करीब 12.20 बजे खारा स्टेशन पहुंची थी। जैसे ही यह ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, वैसे ही यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया। यह प्रदर्शन करीब आधा घंटे तक चलते रहा। प्रदर्शनकारियों ने इंजन के सामने ट्रेक पर बैठकर जमकर नारेबाजी की। जिसके कारण गाड़ी स्टेशन पर करीब आधा घंटे तक खड़े रही। यात्रियों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने पर आरपीएफ बालाघाट की एसआई उषा बिसेन अपने स्टाफ के साथ, गोंदिया आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक व अन्य स्टाफ, स्थानीय पुलिस, किरनापुर हट्टा रोड के अधिकारी सहित अन्य मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। वहीं यात्री ट्रेन को 12.50 बजे अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया। इसके पूर्व प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह ट्रेन रोजाना लेट आती है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री समय परप अपने गंतव्य स्थल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
इस मामले में बगैर किसी पूर्व सूचना के रेल आवागमन को बाधित करने के मामले में आरपीएफ बालाघाट द्वारा रेलवे अधिनियम की धारा 174 ए, 145 बी, 146, 147 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Hindi News / Balaghat / ट्रेन के देरी से चलने पर यात्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो