बालाघाट. रुपझर थाना पुलिस ने दहेज की मांग कर मारपीट करने के मामले में कविता पति विजय खरोले (23) निवासी पोलापटपरी की शिकायत पर विजय पिता भाऊलाल खरोले, केशर पति भाऊलाल खरोले के खिलाफ धारा 323, 498 ए, 34 ताहि के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने थाने में शिकायत दी है कि आरोपियों ने एक राय होकर दहेज की मांग कर मारपीट की है। शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त किया है। शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।