बैठक के दौरान जनपद सदस्य टुमनलाल घोरमारे ने बिसोनी में नवनिर्मित दिव्यांग भवन निर्माण का मुद्दा उठाया। उसके निर्माण को लेकर जांच की मांग। घोरमारे ने कहा की 30 नवंबर को ग्राम पंचायत बिसोनी में दिव्यांग भवन का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। लेकिन यह भवन निर्माण के समय से ही विवादों में रहा है। बिसोनी के सरपंच पति विजय वारे ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। निर्माण एजेंसी पंचायत होने से अपने ही रिश्तेदारों को उक्त भवन निर्माण का ठेका दिया गया और कार्य में लापरवाही बरती गई है। प्रभारी सीईओ कमलचंद सिंहसार ने बिसोनी के भवन निर्माण की जांच के लिए समिति गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।
बैठक में जनपद सदस्य महेंद्र पटेल ने प्राइवेट बैंको द्वारा क्षेत्र की महिला समूहों को ज्यादा ब्याज पर राशि देकर उनसे वसूली किए जाने की बात कही और ऐसे प्राइवेट फायनेंस वालों पर कार्रवाई का आग्रह किया। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सीईओ ने समूह लोन बांटने वाले प्राइवेट बैंकों की जानकारी लेकर उन पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
बैठक में बिसोनी के दिव्यांग भवन निर्माण को लेकर जनपद सदस्य ने आपत्ति ली है। निर्माण कार्य की जांच के लिए जांच समिति गठित कर दी गई है। साथ ही एक अन्य जप सदस्य द्वारा महिला समूहों को प्राइवेट बैंकों द्वारा ज्यादा ब्याज पर राशि देने और वसूलने की शिकायत की गई। सभी प्राइवेट बैंको का ब्यौरा मंगाकर उनसे जवाब मांगा जाएगा। उचित जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमलचंद सिंहसार, एसडीएम लांजी