पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से विवाह का एपीके लिंक आया था। लिंक खोलते ही उसका मोबाइल हैक हो गया। उसके बैंक खाते से फोन-पे के जरिए पैसे निकाल लिए गए। मामले की शिकायत पर पुलिस की साइबर टीम जांच में जुट गई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम इन तरीकों से बचें
फाइल टाइप चेक करें असली शादी का निमंत्रण आमतौर पर वीडियो या फाइल के रूप में आता है। यह एपीके फाइल में नहीं भेजा जाता है।
एपीके फाइल अगर वेडिंग कार्ड एपीके फाइल में है, तो तुरंत सावधान हो जाएं। यह साफ संकेत है कि कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा है। अनजान नंबर से सावधान अगर आपको वॉट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से शादी का कार्ड आता है, तो उस पर ध्यान न दें। इसके अलावा आप नंबर कंफर्म भी कर सकते हैं कि ये आपके जानने वाले का है या नहीं।
फोन की सेटिंग्स मोबाइल में अननॉन सोर्स से ऐप इंस्टॉल करने का ऑप्शन बंद कर दें, अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें।