scriptवॉट्सऐप पर आए शादी का कार्ड खोलते ही खाता खाली , 93 हजार की लगी चपत | Cyber Crime: 93 thousand rupees disappeared from the account as soon as clicked on the wedding card | Patrika News
बालाघाट

वॉट्सऐप पर आए शादी का कार्ड खोलते ही खाता खाली , 93 हजार की लगी चपत

Cyber Crime: पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से विवाह का एपीके लिंक आया था।

बालाघाटNov 27, 2024 / 03:59 pm

Astha Awasthi

Cyber Crime

Cyber Crime

Cyber Crime: इन दिनों शादी या अन्य आयोजनों के लिए व्हाट्सएप पर निमंत्रण भेजना एक सामान्य प्रक्रिया बन गई है। हालांकि, इसके साथ ही साइबर ठगी के मामलों में भी तेजी आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आए एक मामले में व्हाट्सएप पर शादी के कार्ड के नाम पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 93,670 रुपए उड़ा लिए।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से विवाह का एपीके लिंक आया था। लिंक खोलते ही उसका मोबाइल हैक हो गया। उसके बैंक खाते से फोन-पे के जरिए पैसे निकाल लिए गए। मामले की शिकायत पर पुलिस की साइबर टीम जांच में जुट गई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम


इन तरीकों से बचें

फाइल टाइप चेक करें

असली शादी का निमंत्रण आमतौर पर वीडियो या फाइल के रूप में आता है। यह एपीके फाइल में नहीं भेजा जाता है।
एपीके फाइल

अगर वेडिंग कार्ड एपीके फाइल में है, तो तुरंत सावधान हो जाएं। यह साफ संकेत है कि कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा है।

अनजान नंबर से सावधान

अगर आपको वॉट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से शादी का कार्ड आता है, तो उस पर ध्यान न दें। इसके अलावा आप नंबर कंफर्म भी कर सकते हैं कि ये आपके जानने वाले का है या नहीं।
फोन की सेटिंग्स

मोबाइल में अननॉन सोर्स से ऐप इंस्टॉल करने का ऑप्शन बंद कर दें, अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें।

Hindi News / Balaghat / वॉट्सऐप पर आए शादी का कार्ड खोलते ही खाता खाली , 93 हजार की लगी चपत

ट्रेंडिंग वीडियो