scriptपानीपुरी खाकर 60 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में मची अफरा-तफरी | More than 60 people fall ill after eating Panipuri in balaghat | Patrika News
बालाघाट

पानीपुरी खाकर 60 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

Balaghat Food Poisoning : पानीपुरी (गुपचुप) खाने के बाद भरवेली क्षेत्र की ग्राम पंचायत रट्टा के 65 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। इनमें से 28 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बालाघाटJan 25, 2025 / 01:32 pm

Avantika Pandey

Balaghat Food Poisoning

Balaghat Food Poisoning

Pani Puri : मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक साथ 60 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया।पानीपुरी (गुपचुप) खाने के बाद भरवेली क्षेत्र की ग्राम पंचायत रट्टा के 65 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। इनमें से 28 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमारों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढें – मालिक की मौत के सदमे में गई तोते की जान, दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार

गांव में फैली दहशत

गांव के एक व्यक्ति ने हाल ही में पानीपुरी की दुकान शुरू की थी। गुरुवार शाम को बड़ी संख्या में ग्रामीणों, खासकर बच्चों और महिलाओं ने दुकान से पानीपुरी(Balaghat Food Poisoning) खाई थी। रात में करीब 3-4 बजे अचानक से उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। कई लोग उल्टी और दस्त से पीडि़त हो गए, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हुई।
ये भी पढें – 7 साल से बेड़ियों में जकड़कर मां ने बेटे को रखा कैद, हैरान कर देगा मामला

65 से अधिक लोग प्रभावित

Balaghat Food Poisoning
Balaghat Food Poisoning
शुक्रवार सुबह गांव में शिविर लगाकर बीमार लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर हालत वाले मरीजों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने बताया कि गांव में 65 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। एंबुलेंस की मदद से पहली बार में 12 लोगों को और दूसरी बार में 16 अन्य को अस्पताल लाया गया।
ये भी पढें – बटन दबाते ही हुआ बड़ा विस्फोट, लगा कुछ सेकंड के लिए धरती ऊपर उठी

लिए गए सैंपल

पानीपुरी(Panipuri) के दूषित पानी और सामग्री को बीमारी का संभावित कारण माना जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानीपुरी(Balaghat Food Poisoning) बनाने में उपयोग किए गए पानी और सामग्री के सैंपल लिए गए हैं। जांच के बाद ही बीमारी का सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि भर्ती मरीजों की स्थिति स्थिर है और उनका उपचार जारी है। वहीं, गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि किसी अन्य व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जा सके।

Hindi News / Balaghat / पानीपुरी खाकर 60 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो