scriptमुख्य समारोह में नजर आए देश, प्रदेश और बालाघाट की संस्कृति | Patrika News
बालाघाट

मुख्य समारोह में नजर आए देश, प्रदेश और बालाघाट की संस्कृति

76 वॉ गणतंत्र दिवस

बालाघाटJan 25, 2025 / 09:49 pm

mukesh yadav

76 वॉ गणतंत्र दिवस

76 वॉ गणतंत्र दिवस

बालाघाट. 76 वॉ गणतंत्र दिवस हर्सोल्लास और गरिमामयी रूप से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों के लिए कलेक्टर मृणाल मीना ने संबधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर समीक्षा की। अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे ने मुलना स्टेडियम पर मुख्य अतिथि के रूप में मुलना स्टेडियम पर हुई रिहल्सल की मार्च पास्ट व परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। मुख्य समारोह में 26 जनवरी को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देश प्रदेश और बालाघाट जिले की स्थानीय संस्कृति प्रदर्शित होगी। इसमे स्वच्छता संदेश, बैगा और गोंड जनजाति पर आधारित नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की जाएगी। बैठक में कलेक्टर मीना ने झांकियों की थीम तथा समय पर तैयार कर निर्धारित समय पर लाइनिंग कराने के निर्देश दिए है। पुरस्कार वितरण और बैठक व्यवस्था की जानकारी ली गई। वहीं 26 जनवरी को शाम 7 बजे उत्कृष्ठ विद्यालय हॉल में भारत पर्व मनाया जाएगा। तैयारियों की जानकारी ली गई।
योजनाओं पर केंद्रित झांकियां
मुख्य समारोह में 17 विभागों द्वारा योजनाओं पर केंद्रित झांकियां निकाली जाएगी। कलेक्टर मीना ने निर्देश दिए हंै कि योजनाओं के प्रचार का अच्छा अवसर होता है। एक से बढकऱ एक जीवंत झांकियां बनाई जाए। सभी झांकियां थीम पर आधारित होगी। इसमें जिला पंचायत, शिक्षा, पीएचई, केंद्रीय बैंक, वन, स्वास्थ्य, मत्स्य, कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, उद्योग, एचसीएल मलाजखंड, आईटीआई, एमपीईबी, जनजाति कार्य विभाग की झांकियां तैयार की जा रही है।

Hindi News / Balaghat / मुख्य समारोह में नजर आए देश, प्रदेश और बालाघाट की संस्कृति

ट्रेंडिंग वीडियो