बालाघाट की जमकर हुई तारीफ
कार्यक्रम में 13 राज्यों के कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े हुए थे। जिसमें मध्यप्रदेश के 12 जिलों के कलेक्टरों के साथ-साथ जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। सम्मेलन में कलेक्टर मृणाम मीना ने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत 6 छात्रावासों की प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया गया।
हर मामले में जिला नंबर वन
पीएम जनमन के अंतर्गत निर्माण की गई सड़कों में देश की प्रथम सड़क पंडाटोला से बीजाटोला विकासखंड, परसवाड़ा व नाटा से पंडाटोला विकासखंड तक निर्मित होने पर कलेक्टर मीणा की प्रशंसा की गई। इस समीक्षा बैठक में पाया गया कि योजना में बालाघाट जिले द्वारा अलग क्षेत्रों में सराहनीय काम किया गया। पीएम जनमन कार्यक्रम में सरकार विभागों के सचिव भी शामिल हुए।
क्या है पीएम जनमन योजना का उद्देश्य
पीएम जनमन योजना देश के कमजोर जनजाति के लिए साल 2023 में शुरु की गई थी। जिसमें 18 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में रहने वाले आदिवासी समुदाय और आदिम जनजाति को मिल रहा है। इस योजना के तहत गरीब और पिछड़ी बस्तियों को सुरक्षित में बदलने का किए जाएगा। इसके लिए स्वच्छ पानी, शिक्षा, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पोषण, इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।