करोड़पति निकला स्वास्थ्य विभाग का लिपिक
आय से अधिक संपत्ति की गोपनीय शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
करोड़पति निकला स्वास्थ्य विभाग का लिपिक
बालाघाट. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ मुख्य लिपिक अब्दूल कादर फखरुद्दीन रजा के घर में बुधवार कीसुबह जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मिलने की गोपनीय शिकायत पर छापामार कार्रवाई की। प्रांरमिक जांच में 1 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति मिली है। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा ने बताया कि को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ मुख्यलिपिक अब्दुल कादर फखरुद्दीन रजा जो कि वार्ड नंबर 3 गौस नगर निवासी है इनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है। शिकायत के आधार पर टीम के द्वारा सुबह घर पर छापामार कार्रवाई की गई है।
उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा ने बताया कि कादर फखरुद्दीन सहायक ग्रेड-3 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट के वार्ड नंबर 3 बैहर रोड बालाघाट ताज कॉलोनी स्थित मकान की तलाशी धारा 13(बी), 13(२) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन 2018 के अंतर्गत आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में ली गई। इस कार्रवाई के दौरान प्रारंभिक जांच में सहायक ग्रेड-३ कादर फखरुद्दीन के पास से बीमा पॉलिसी 17 (जमा प्रीमियम 1413655 रुपए), २ मकान निर्माण लागत 60 लाख रुपए, 2 कार, २ बाइक कीमत 16 लाख 72 हजार रुपए, जमीन की रजिस्ट्री 2 कीमत 7 लाख 31 हजार रुपए, सोना-चांदी आभूषण कीमत 1 लाख रुपए, इन्वेंट्री घरेलू सामान 9 लाख 62 हजार 904 रुपए कुल किमती 1करोड़ 8 लाख 79 हजार 559 रुपए की संपत्ति प्रारंभिक रूप से प्रकाश में आई है। बैंक में जमा राशि और अन्य संपत्ति की अभी जांच की जा रही है।
Hindi News / Balaghat / करोड़पति निकला स्वास्थ्य विभाग का लिपिक