scriptपेंगोलीन स्केल्स तस्करी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार | Four members of the Pangolin Scales smuggling gang arrested | Patrika News
बालाघाट

पेंगोलीन स्केल्स तस्करी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

बालाघाट जिले के दो तस्कर भी गिरोह में शामिल, जबलपुर रेलवे स्टेशन से किया गया है गिरफ्तार, 8.5 किलोग्राम पेंगोलीन स्केल्स जब्त

बालाघाटAug 30, 2019 / 09:51 pm

Bhaneshwar sakure

पेंगोलीन स्केल्स तस्करी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

स्व. कस्तूरचंद वर्मा स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल स्पर्धा का हुआ शुभारंभ,पेंगोलीन स्केल्स तस्करी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

बालाघाट. दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलीन स्केल्स की तस्करी के आरोप में वनविभाग की स्पेशल टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में बालाघाट जिले के दो तस्कर भी शामिल है। वहीं दो आरोपी अनूपपूर जिले के है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक भोपाल कार्यालय ने बयान जारी कर बताया है कि मुखबिर से सूचना मिलने पर वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स, क्षेत्रीय टाइगर स्टाइक फोर्स और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो जबलपुर ने संयुक्त रूप से योजना बनाकर संयुक्त रुप से यह कार्रवाई की है। २९ अगस्त को जबलपुर रेल्वे स्टेशन से अत्यंत दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलीन के स्केल्स की तस्करी कर रहे अंतरराज्जीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें शिवशंकर पिता फूलसिंह यादव, धरम पिता रेवाराम निवासी ग्राम कुकर्रा, तहसील बैहर जिला बालाघाट और सिंघम पिता छोटेलाल, एनजी विश्वास पिता वरन विश्वास ग्राम कोतमा जिला अनूपपुर शामिल है। आरोपियों के पास से करीब ८.५ किलो ग्राम पेंगालीन स्केल्स जब्त किया गया है। वहीं तस्करी करने में प्रयोग की जाने वाली एक इनोवा कार भी जब्त किया गया है। इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह वन क्षेत्र के दूर दराज के ग्रामों के ग्रामीणों से थोड़ा-थोड़ा कर पेंगोलिन के स्केल्स खरीदते है और बाद में इसे बिचौलिए के माध्यम से ऊंचे दामों में बेच देते है। वनविभाग की स्पेशल टीम द्वारा इन आरोपियों से अन्य जुड़े सभी लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
विदित हो कि दुर्लभ वन्य प्राणियों का शिकार कर उनके अंगो व अवयवों की अंतरराज्जीय स्तर पर तस्करी किए जाने के अनेक मामले जिले में पूर्व में सामने आ चुके है। अंतरराज्जीय स्तर पर अत्यंत दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगालीन के स्केल्स की मांग होने पर इसके तार बालाघाट जिले में भी जुड़े हुए है। जिसके कारण ग्रामीण पेंगोलीन का शिकार भी कर रहे है। वहीं पूर्व में इस मामले में अनेक आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया जा चुका है।

Hindi News / Balaghat / पेंगोलीन स्केल्स तस्करी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो