दुकान में बिक रही थी एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री
21 हजार रुपए की आउटडेटेड खाद्य सामग्री को कराया नष्ट, लांजी, खैरलांजी क्षेत्र की दुकानों में विभाग ने की कार्रवाई
दुकान में बिक रही थी एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री
बालाघाट. दीपोत्सव पर्व के नजदीक आते ही खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है। विभागीय अमले द्वारा लगातार दुकानों पर दबिश दी जा रही है। ताकि दुकानदारों द्वारा मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री न कर सकें। इधर, त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन बालाघाट की टीम द्वारा ग्राम भानेगांव, लांजी, बिसोनी और साडरा की विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठान व मिठाई दुकान की जांच कर 21 हजार रुपए की एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री नष्ट कराई है।
जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे, वाजिद मोहिब द्वारा 28 अक्टूबर को लांजी, बिसोनी और साडरा की दुकानों की जांच की गई। जिसमें अस्वच्छता पाए जाने पर 3 होटलों को सुधार सूचना जारी किया गया और ओम ट्रेडर्स साडरा से मैदा सूजी के 2 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए। लगभग 21 हजार रुपए की आउटडेटेड दूषित खाद्य सामग्री 225 किलोग्राम नष्ट कराई गई। इसी कड़ी में खैरलांजी व भोरगढ़ की दर्जन भर मिठाइयों की दुकानों की जांच की गई। राम भरोसे मिष्ठान खैरलांजी से मावा बर्फी, साईं मिष्ठान भोरगढ़ व श्रीकांत बेकरी भोरगढ़ से पनीर, मावा, बर्फी, मलाई बर्फी व नमकीन सेव के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए। सभी प्रतिष्ठानों को सुधार सूचना नोटिस जारी किया गया । ज्ञात हो कि त्यौहार के दृष्टिगत मावा, पनीर, दूध व दूध से बनी हुई मिठाइयों की विशेष जांच के तहत विभाग निरंतर जिले में कार्रवाई कर रहा है। यह कार्रवाई आगामी समय तक निरंतर जारी रहेगी।
Hindi News / Balaghat / दुकान में बिक रही थी एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री