रेत खदानों का किया सीमांकन, उत्खनन क्षेत्र की जांच की
रेत खदानों की जांच करने के लिए पहुंचा प्रशासनिक अमलाआज संभागायुक्त को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट
बालाघाट. जिले में संचालित रेत खदानों की जांच करने के लिए प्रशासनिक अमला रविवार को मौके पर पहुंचा। स्वीकृत रेत खदानों का पहले सीमांकन किया। उत्खनन क्षेत्र की जांच की। मौके पर अधिकारियों ने कितनी मात्रा में रेत का खनन किया है, इसकी भी जांच की। इधर, खदानों का भौतिक सत्यापन किए जाने के बाद 8 जनवरी को जांच रिपोर्ट संभागायुक्त को सौंपी जाएगी।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) सेंट्रल बैंच के निर्देशानुसार जबलपुर संभागायुक्त अभय कुमार वर्मा ने जिले की रेत खदानों की जांच के लिए समिति गठन किया है। समिति में राजस्व, पुलिस, खनिज विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। जांच दल में शामिल अधिकारियों को शिकायती क्षेत्र का सीमांकन कर उसकी जांच करने के निर्देश दिए है। साथ ही जांच प्रतिवेदन 8 जनवरी को प्रस्तुत करने कहा है। जिसके परिपालन में रविवार को प्रशासनिक अमला जिले में संचालित रेत खदानों में जांच के लिए पहुंचा था।
एनजीटी के निर्देश पर जिले के धापेवाड़ा, भालेवाड़ा, भमोड़ी, गायखुरी, चेरगांव, विश्रामपुर, रोशना, मगरदर्रा, तुमड़ीटोला, भोरगढ़, कुम्हली, गर्रा, डोंगरिया, चिचोली, मोवाड, शंकरपिपरीया, चंद्रकुआ, बम्हनी, खैरी, सावरी, गोंडीटोला, चुटिया, गुनई, अतरी, पिपरिया, सिंगोडी, पूनी, बटरमारा, सतोना, दिनी, छिंदीटोला, धपेरा, छिंदलई, खुर्सीपार, कोडबी, दिग्धा, बोनकट्टा, आंजनबिहरी, शीतलगढ़,, सुरवाही, मझगांव, बगलीपाठ, लहंगाकन्हार, मंडवा, सोनगुड्डा, चारघाट, मालिया, बैगाटोला में संचालित रेत खदानों की जांच की जाना है।
जांच टीम में शामिल अधिकारी
खदानों की जांच के लिए अनुभागवार दल का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस, राजस्व, वन और खनिज विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। बालाघाट क्षेत्र की खदानों की जांच के लिए बालाघाट एसडीएम राहुल नायक, सीएसपी अंजुल अयंक, एसडीओएफ विनिता फुलवेले, खनिज निरीक्षक मुकेश वाडिवे को शामिल किया गया है। इसी तरह वारासिवनी क्षेत्र के लिए वारासिवनी एसडीएम कामिनी ठाकुर, एसडीओपी अभिषेक चौधरी, एसडीओएफ वन बीआर सिरसाम, खनिज निरीक्षक सुरेश कुमार कुलस्ते को जांच टीम में शामिल किया गया है। कटंगी क्षेत्र से कटंगी एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, एसडीओपी मानकमणी कुमावत, एसडीओएफ बीआर सिरसाम, खनिज अधिकारी सुरेश कुमार कुलस्ते जांच टीम में शामिल है। परसवाड़ा क्षेत्र के लिए परसवाड़ा एसडीएम कमलचंद सिंहसार, एसडीओपी सतीश साहू, एसडीओएफ प्रशांत साकरे और बैहर क्षेत्र के लिए बैहर एसडीएम विवेक केवी, एसडीओपी अरविंद शाह, एसडीओएफ राकेश शाक्यवार, प्रभारी खनिज निरीक्षक दुर्गेश डहेरिया को जांच टीम में शामिल किया गया है।
Hindi News / Balaghat / रेत खदानों का किया सीमांकन, उत्खनन क्षेत्र की जांच की