योजनाओं पर केंद्रित झांकियां
मुख्य समारोह में 17 विभागों द्वारा योजनाओं पर केंद्रित झांकियां निकाली जाएगी। कलेक्टर मीना ने निर्देश दिए हंै कि योजनाओं के प्रचार का अच्छा अवसर होता है। एक से बढकऱ एक जीवंत झांकियां बनाई जाए। सभी झांकियां थीम पर आधारित होगी। इसमें जिला पंचायत, शिक्षा, पीएचई, केंद्रीय बैंक, वन, स्वास्थ्य, मत्स्य, कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, उद्योग, एचसीएल मलाजखंड, आईटीआई, एमपीईबी, जनजाति कार्य विभाग की झांकियां तैयार की जा रही है।
मुख्य समारोह में 17 विभागों द्वारा योजनाओं पर केंद्रित झांकियां निकाली जाएगी। कलेक्टर मीना ने निर्देश दिए हंै कि योजनाओं के प्रचार का अच्छा अवसर होता है। एक से बढकऱ एक जीवंत झांकियां बनाई जाए। सभी झांकियां थीम पर आधारित होगी। इसमें जिला पंचायत, शिक्षा, पीएचई, केंद्रीय बैंक, वन, स्वास्थ्य, मत्स्य, कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, उद्योग, एचसीएल मलाजखंड, आईटीआई, एमपीईबी, जनजाति कार्य विभाग की झांकियां तैयार की जा रही है।