बालाघाट जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 4 लेन सडक़ बनाई जा रही है। केन्द्र सरकार के सडक़ परिवहन मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दी थी जिसके बाद काम चालू किया गया। सांसद भारती पारधी ने मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में बालाघाट से गोंदिया के निर्माणाधीन मार्ग के संबंध में अब तक हुए कार्य व पूर्णता अवधि के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद भारती पारधी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 9 विभागों के अंर्तगत भारत शासन की ओर से संचालित योजनाओं के संबंध में समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने जवाब भी दिए।
दिशा की बैठक के प्रारंभ में सांसद भारती पारधी ने भारतमाला परियोजना अंतर्गत बालाघाट से गोंदिया के निर्माणाधीन मार्ग का जायजा लिया। विभाग के अधिकारी ने बताया कि हाइवे का निर्माण कार्य वर्ष 2026 के जनवरी माह तक पूर्ण होगा। इस मार्ग में दो आरओबी, दो एफओबी और 8 बड़े ब्रिज के साथ ही 21 अंडरपास बनाए जा रहे हैं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रजेगांव में ब्रिज की ऊंचाई कम होने से वहां पानी नहीं निकलने की गुंजाइश है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की है। इसको तत्परता से लेते हुए आवश्यक सुधार करें। इस मार्ग का कार्य अब तक 61.10 प्रतिशत तक पूर्ण होना बताया गया है।
बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बालाघाट जिले में यह 4 लेन सडक़ बनाई जा रही है। केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय की स्वीकृति के बाद बन रही यह सडक़ नैनपुर-लवादा-सालेटेका-रजेगांव से होकर रायपुर मार्ग को जोड़ेगी। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1106 करोड़ रुपए है। इसमें 547 करोड़ रुपए सडक़ के निर्माण कार्य में खर्च होंगे। यह मार्ग 41.21 किमी लंबा होगा।