बालाघाट

आज एमपी में अमित शाह : गौरव यात्रा को करेंगे रवाना, प्राचीन हनुमान मंदिर भी जाएंगे, जाने पूरा शेड्यूल

बालाघाट से गौरव यात्रा को रवाना करेंगे अमित शाह, रानी दुर्गावती के शहादत दिवस पर मध्य प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से निकाली जाएंगी 5 यात्राएं।

बालाघाटJun 22, 2023 / 09:07 am

Faiz

आज एमपी में अमित शाह : गौरव यात्रा को करेंगे रवाना, प्राचीन हनुमान मंदिर भी जाएंगे, जाने पूरा शेड्यूल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां जोर शोर से शुरु हो चुकी हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में सक्रिय भी हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार 24 जून को रानी दुर्गावती के शहादत दिवस महाकौशल क्षेत्र में एक भव्य आयोजन धूमधाम से मनाने जा रही है। इसके लिए महाकौशल इलाके से पांच गौरव यात्राएं निकाली जाएंगी। इन्हीं पांचों में से सबसे पहली गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार यानी आज मध्य प्रदेश आ रहे हैं। गृहमंत्री शाह सूबे के बालाघाट से पहली गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।

आपको बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा रवाना की जाने वाली गौरवा यात्रा 27 जून को शहडोल पहुंचेगी। रानी दुर्गावती का शहादत दिवस 24 जून को है। मध्य प्रदेश सरकार ने उनके बलिदान से नई पीढ़ी को परिचित कराने के लिए गौरव यात्राएं निकालने का कार्यक्रम चला रही है। बता दें कि, इस साल रानी दुर्गावती के जन्म का 499वां साल है।

 

 

यह भी पढ़ें- Shocking Incident : नाली में लगी आग के बाद घर में Blast, 6 लोग झुलसे


यहां जानें अमित शाह के तय कार्यक्रम

https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw

बालाघाट में गौरव यात्रा को रवाना करने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, गौरव यात्रा को रवाना करने के बाद वो बालाघाट के ही प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करने पहुंचेगे। वहां से वो बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। आपको बता दें कि, बालाघाट से निकलने वाली गौरव यात्रा के प्रभारी फग्गन सिंह कुलस्ते को बनाया गया है। 22 जून को बालाघाट से शुरु होकर ये यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए 27 जून तक शहडोल पहुंचेगी।


कहां कहां से शुरु होंगी 5 गौरव यात्राएं

बालाघाट के अलावा मध्य प्रदेश में ये गौरव यात्राएं छिंदवाड़ा, सिंगारपुर, कालिंजर फोर्ट (उत्तर प्रदेश में रानी दुर्गावती का जन्मस्थान) और धौहनी (सीधी) से निकाली जाएंगी। बता दें कि, इन सभी गौरव यात्राओं का समापन 27 जून को शहडोल में होगा। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरांगना दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। ये यात्राएं 35 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेंगी।


क्या है गौरव यात्रा का कार्यक्रम

-छिंदवाड़ा से निकलने वाली यात्रा के प्रभारी सांसद दुर्गादास उइके को बनाया गया है। सांसद दुर्गादास उइके के नेतृत्व में निकलने वाली यात्रा चोराई, सिवनी, केवलारी, लखनादोन, मंजला, निवास, शाहपुरा,उमरिया, पाली होते हुए शहडोल पहुंचेगी।

-सीधी से निकलने वाली यात्रा धौहनी से शुरू होकर कुसमी, ब्यौहारी, जयसिंह नगर होते हुए शहडोल पहुंचेगी।

-सिंगारपुर से निकलने वाली यात्रा के प्रभारी मंत्री विजय शाह होंगे। यात्रा जबेरा, मझौली, सिहोरा, जबलपुर शहर, बरगी समाधि, कुंडम, शहपुरा, बीरसिंपुर पाली होते हुए शहडोल पहुंचेगी।

-कालिंजन किला से निकलने वाली यात्रा के प्रभारी सांसद सुमेरसिंह सोलंकी और पूर्व सांसद सम्मपतिया उइके हैं। ये यात्रा अजयगढ़, पवई, बड़वारा, विजराघवगढ़, अमरपुर, मानपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी।

Hindi News / Balaghat / आज एमपी में अमित शाह : गौरव यात्रा को करेंगे रवाना, प्राचीन हनुमान मंदिर भी जाएंगे, जाने पूरा शेड्यूल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.