सभी की उपस्थिति में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए चारटोला, खजरा-खजरी, जामटोला, स्कूल टोला एवं कुकर्रा से गढ़ी भ्रमण कर आवास टोला सामुदायिक भवन गढ़ी पहुंची। यहां मंचीय कार्यक्रम किया गया। इस दौरान अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधिगण एवं यादव समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने उद्बोधन में जन्माष्टमी की बधाई देकर एकजुटता की बात कही। वहीं कार्यक्रम में अहीरी नृत्य की शानदार प्रस्तुति भी दी गई। अंत में कलश के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। अंत में महाप्रसादी का वितरण किया गया।