मां की चीख पुकार सुन दौड़ी लीलावती की पुत्री आरती (15) पर भी सियार ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया। इसके बाद वहां से भागे सियार ने रास्ते में गांव की ही संजू देवी (25) पत्नी पुरा, रामसूरत (50) पुत्र लखन सहित ससुराल आए बहराइच के थाना कोतवाली नानपारा अंतर्गत मसुरिहा मटेरा निवासी रामचंदर (40) पुत्र मुंशी पर हमलाकर घायल कर दिया। घटना के समय रामचंदर घर के बाहर बरामदे में सोया हुआ था।
पीड़ितों की चीख-पुकार पर ग्रामीणों द्वारा लाठी डंडा लेकर सियार को दौड़ाया गया। लोगों को आता देख सियार खेतों की ओर भाग निकला। वहीं थाना क्षेत्र के ही हरदत्त नगर गिरंट के मजरा भयापुरवा में पागल सियार ने गांव निवासिनी सुघरा (66), कुसुमा (50), रामनारायण (54), रेखा (20), मयाराम (18), वीरेंद्र (18) पर हमला कर घायल कर दिया। इसी रात सियार ने थाना क्षेत्र के ही ग्राम फत्तेपुर बनगई के मजरा बांसगढ़ी निवासी रामनाथ (50) को हमला कर गंभीर कर घायल करा दिया। इन सभी घायलों को परिवारीजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।