scriptweather update : आ रहा तगड़ा पश्चिमी विक्षोभ, 26, 27 को इन जिलों में बारिश, ओले गिरने का IMD अलर्ट | Strong Western Disturbance is coming, IMD alert of rain, hail in these districts on 26, 27 | Patrika News
बहराइच

weather update : आ रहा तगड़ा पश्चिमी विक्षोभ, 26, 27 को इन जिलों में बारिश, ओले गिरने का IMD अलर्ट

weather alert: मौसम विभाग ने फिर येलो अलर्ट जारी किया है। नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से मौसम अगले 48 घंटे में एक बार फिर करवट लेगा। बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
 
 

बहराइचFeb 24, 2024 / 06:38 pm

Mahendra Tiwari

Methodological Department Lucknow

सांकेतिक फोटो

weather update : मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वी यूपी के लिए नया अलर्ट जारी किया है। तूफानी बारिश फिर होने वाली है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस सहित कई नए सिस्टम एक्टिव होने से 27 फरवरी से झमाझम बारिश होने के संकेत मिलने लगे हैं। यूपी के अयोध्या, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित 23 जिलों में मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया है। कुछ स्थानों पर वज्रपात संभावना है।
weather update today : यूपी में मौसम पल-पल रंग बदल रहा है। सुबह शाम घना कोहरा और दिन में चमकीली धूप निकलने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं। बारिश होने के बाद भी यूपी में अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। फरवरी माह तापमान के बढ़ाने की गति ने पिछले 11 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित 23 जिलों में 27 फरवरी से फिर आंधी तूफान और झमाझम बारिश दस्तक देने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस कई नये सिस्टम फिर एक्टिव हो रहे हैं। ऐसे में फरवरी माह की विदाई से पहले एक बार फिर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। दिन में 28 से 29 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया जबकि रात के समय में दो से तीन डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
Up weather update: मौसम विभाग ने 27 फरवरी से फिर बारिश का किया अलर्ट

यूपी के गोंडा जिले में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री बहराइच में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री श्रावस्ती में अधिकतम तापमान 26 डिग्री तथा न्यूनतम 12 डिग्री बलरामपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री अयोध्या में अधिकतम तापमान 24 न्यूनतम 10 गोरखपुर में न्यूनतम 11 अधिकतम 26 महाराजगंज में अधिकतम 26 न्यूनतम 10 देवरिया में अधिकतम 25 न्यूनतम 11 सुल्तानपुर में अधिकतम 24 न्यूनतम 10 बस्ती में अधिकतम 27 न्यूनतम 11 अंबेडकर नगर में अधिकतम 26 न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
IMD rain alert: 27 फरवरी से इन जिलों में आंधी तूफान आकाशीय बिजली और झमाझम बारिश का अलर्ट

__________________________________________________________________________

यह भी पढ़े: बलरामपुर डीएम ने 5 अधिकारियों का रोका बेतन स्पष्टीकरण तलब, इस वजह से हुई कार्यवाई
__________________________________________________________________________

बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बारा ml lबोंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या सहारनपुर शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ ,गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलोंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया बिजनौर अमरोहा मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके में मेघ गर्जन आंधी तूफान और कुछ स्थानों पर ओले गिर सकते हैं।

Hindi News/ Bahraich / weather update : आ रहा तगड़ा पश्चिमी विक्षोभ, 26, 27 को इन जिलों में बारिश, ओले गिरने का IMD अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो