scriptBahraich road accident: बहराइच- बलरामपुर हाईवे पर कुत्ता से टकराने के बाद पलटी बाइक भयानक विस्फोट, एक की मौत एक घायल | Patrika News
बहराइच

Bahraich road accident: बहराइच- बलरामपुर हाईवे पर कुत्ता से टकराने के बाद पलटी बाइक भयानक विस्फोट, एक की मौत एक घायल

Bahraich road accident: बहराइच बलरामपुर हाईवे पर बाइक कुत्ते से टकराने के बाद पलट गई। बाइक के पलटते ही भयानक विस्फोट हुआ। जिससे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बहराइचSep 16, 2024 / 07:43 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich road accident

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोग

Bahraich road accident: बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के तेलीपुरवा के पास बहराइच- बलरामपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से बाइक पलट गई। उसके पलटते ही भयानक विस्फोट हुआ। जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज धमाका की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए पुलिस को सूचना दी। घायल को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Bahraich road accident: बहराइच जिले के देहात कोतवाली के बहादुर चक गांव के रहने वाले गुड्डू 30 वर्ष अपने साथी मोबीन के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के लिए शहर स्थित बाजार से कुछ खरीददारी कर बाइक से अपने गांव जा रहे थे। बहराइच- बलरामपुर हाईवे पर तेली पुरवा के पास बाइक के सामने अचानक कुत्ता जाने से बाइक सड़क पर पलट गई। इसके बाद भयानक विस्फोट हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने गुड्डू को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल मोबिन का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक अस्पताल से सूचना मिली है। जबकि बाइक सवार आतिशबाजी का सामान लेकर जा रहा था। जिसकी जांच की जा रही है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich road accident: बहराइच- बलरामपुर हाईवे पर कुत्ता से टकराने के बाद पलटी बाइक भयानक विस्फोट, एक की मौत एक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो