scriptपत्रिका की खबर पर कप्तान का फरमान ! | SP Bahraich decree | Patrika News
बहराइच

पत्रिका की खबर पर कप्तान का फरमान !

बहराइच के रास्ते बड़े पैमाने पर हो रही प्रतिबंधित जानवरों (बैलों) की
तस्करी की खबर पत्रिका के 5 मई के अंक में प्रसारित होते ही पुलिस
अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाध्याक्षों को
अल्टीमेटम जारी कर सख्त हिदायत दी है।

बहराइचMay 07, 2016 / 06:32 am

Ashish Pandey

baharich

baharich

बहराइच. भारत नेपाल बार्डर के जिले बहराइच के रास्ते बड़े पैमाने पर हो रही प्रतिबंधित जानवरों (बैलों) की तस्करी की खबर पत्रिका के 5 मई के अंक में प्रसारित होते ही जिले के पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाध्याक्षों को अल्टीमेटम जारी कर
सख्त हिदायत दी है कि जिस भी थाना क्षेत्रों में जानवरों की तस्करी का मामला सामने आया उस इलाके के थानाध्यक्षों का अब तबादला नहीं होगा वे सस्पेंड होने के लिए तैयार रहें।

पत्रिका उत्तर प्रदेश ने प्रमुखता के साथ व्यवस्था पर आईना दिखाते हुए अपनी खबर में उन सभी थाना क्षेत्रों का नामा प्रमुखता से छापा था कि सीमावर्ती जिले बहराइच के किन-किन थाना क्षेत्रों से लोड होकर प्रतिबंधित जानवरों (बैलों) की भारी खेप तस्करों के बिछे हुए नेटवर्क द्वारा पश्चिम बंगाल, आसाम, सहित कई प्रांतों से होते हुए खाड़ी देशों तक पहुंचाने का गोरखधंधा चलाया जा रहा है। इस कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक सालिक राम वर्मा ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों व सभी सर्किल के सीओ को चेतावनी के साथ पशु तस्करी के गोरखधंधे पर लगाम कसने के लिए शख्त अल्टीमेटम जारी किया है।

Hindi News / Bahraich / पत्रिका की खबर पर कप्तान का फरमान !

ट्रेंडिंग वीडियो