जिसपर शिकंजा कसने वाली बार्डर पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी इस स्लो प्वाईजन रूपी नशे के कारोबार का खात्मा नहीं कर पा रही हैं। इसके चलते इलाके के नौजवान कम उम्र में स्मैक जैसे घातक नशे की गिरफ्त में आकर अपना अनमोल जीवन बुरी तरह बर्बाद कर रहे हैं।
रुपईडीहा पर चल रहा करोड़ों का स्मैक बाजार बहराइच जिले से सटी भारत नेपाल की रुपईडीहा सीमा पूरी तरह स्मैक बिक्री से जुड़े धंधेबाजों का सबसे बड़ा ट्राजिंट प्वाइंट बना हुआ है। इस संवेदनशील सरहद के रास्ते से रोजाना लाखों रुपयों की स्मैक नेपाल के तमाम दुर्गम पहाड़ी वाले जिलों के आलावा नेपाल की राजधानी काठमांडू तक नशे की खेप का पार्सल धड़ल्ले से कारगो के जरिये खाड़ी देशों तक भेजने का काम किया जा रहा है। जहां से स्मैक की खेपों को नेपाल में आने वाले चीन, जापान, कोरिया, इजरायल, सहित कई अफ्रीकी देशों के विदेशियों को सप्लाई करने का पूरा नेटवर्क चलाया जा रहा है।
थान रुपईडीहा का चार्ज संभालते ही थानाध्यक्ष आलोक राव ने इलाके के दो बड़े स्मैक कारोबारियों को जेल भेजने का काम जरूर किया। जिसके इलाके के तमाम नशे के कारोबारी कस्बे से एकाएक गायब हो गये थे। लेकिन एक बार फिर स्मैक के कारोबारी धीरे धीरे फिर कस्बे में अपना पैर जमाने लगे है ।
यही नहीं सूत्रों की माने तो रुपईडीहा क्षेत्र का रहने वाला सबसे बड़े स्मैक कारोबारी रियाज साईं को रुपईडीहा पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा लेकिन बार्डर पर लगी SSB की टीम ने स्थानीय पुलिस पर दबाव बनाकर उसे रिहा कराने में कामयाब रहे।
रुपईडीहा के इन मोहल्लों में बिकती है नशे की स्मैक रुपईडीहा के नई बस्ती, चकिया रोड, बरथनवा, मुस्लिमबाग, राना पेट्रोल पम्प के आस के इलाकों में स्मैक की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही हैं। जहां से माल की डिलिवरी खाड़ी देशों के आलावा भारत की सीमा से लगे तमाम इलाकों में कैरियरों के जरिये भेजा जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक रुपईडीहा क्षेत्र के रहने वाले रियाज, मेराज , मुण्डे, बुढहू उर्फ सलीम नाम के बड़े कारोबारी इस नशे के बाजार का संचालन करवा रहे हैं। स्थानीय कई मेडिकल स्टोरों पर तो मानों जैसे स्मैक कि बाढ़ सी आ गई हो। जहां थोक में स्मैक का कारोबार बेधड़क परवान चढ़ रहा है। इस प्रकरण में जिले के एसपी सुनील सक्सेना का कहना है कि नशे के कारोबारियों के ठिकानों पर जल्द ही पुलिस द्वारा छापे की कार्रवाई करायी जायेगी। किसी कीमत पर नशे के बाजार का संचालन बार्डर की सीमा में बिल्कुल नहीं चलने दिया जायेगा।