कोई लापरवाही न बरती जाए- जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस तथा थाना दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में टीम बनाकर थाना दिवसों में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पुलिस के सहयोग से करें और इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए।
पुुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश- इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि थाना दिवसों में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण राजस्व कर्मचारियों के साथ मिलकर प्राथमिकता के आधार पर करें। तथा निस्तारण रिपोर्ट भी समय से सभी थानाध्यक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डा0 जे0बी0 सिंह, थानाध्यक्ष, राजस्व निरीक्षक सहित लेखपाल मौजूद रहे।