scriptBahraich Violence Update: बहराइच में अलर्ट, आरोपियों पर लगेगा NSA! इन लोगों के घरों पर चलेगा बुलडोजर, देखें लिस्ट | Bahraich Violence Update NSA will be imposed and bulldozers actions on houses of accused | Patrika News
बहराइच

Bahraich Violence Update: बहराइच में अलर्ट, आरोपियों पर लगेगा NSA! इन लोगों के घरों पर चलेगा बुलडोजर, देखें लिस्ट

Bahraich Violence Update: बहराइच में हुई हिंसा के बाद तेजी से कार्रवाई की जा रही है। यहां अवैध निर्माण के अंतर्गत बने घरों को खाली कराया जा रहा है और एनएसए लगाने की योजना बनाई जा रही है।

बहराइचOct 19, 2024 / 04:27 pm

Prateek Pandey

Bahraich News

बहराइच में चलेगा बुल्डोजर, 23 घरों पर लाल निशान

Bahraich Violence Update: हिंसा के बाद अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। अवैध रूप से बने 23 घरों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं, जिन्हें खाली कराया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार तक ये घर खाली हो जाएंगे।

बहराइच में चलेगा बुल्डोजर, 23 घरों पर लाल निशान

बहराइच में हिंसा स्पॉट पर अवैध रूप से बने 23 घरों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। घरों को खाली करने के बाद बुल्डोजर से इन्हें ढहाने की तैयारी की जा रही है। सोमवार तक इस कार्रवाई के होने की संभावना है। साथ ही 5 से 10 आरोपियों पर एनएसए लगाने की बात भी कही जा रही है। इससे पहले बहराइच में हाई अलर्ट घोषित किया गया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है।
यह भी पढ़ें

करवा चौथ से पहले मातम; पत्नी की आत्महत्या के तीन घंटे बाद पति ने मौत को लगाया गले, जानें क्या हुआ?

कुछ दिन पहले महसी के कस्बों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था, जहां सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण के चिन्ह लगाए गए थे। प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान बवाल के बाद अब फिर से अभियान चलाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

मुख्य आरोपी के वकील ने क्या कहा?

मुख्य आरोपी के वकील ने कहा है कि किसी भी अधिकारी की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। अब्दुल हमीद, जो हिंसा का मुख्य आरोपी है, को अवैध निर्माण के संबंध में पीडब्ल्यूडी ने नोटिस जारी किया है। वकील कलीम हाशमी का कहना है कि न्यायालय द्वारा जानबूझकर परेशान करने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

अपने संसदीय क्षेत्र को 3200 करोड़ की सौगात देंगे PM Modi, 10 हाथों वाला बैनर बटोर रहा सुर्खियां

वकील ने कहा कि आरोपी को अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया जा रहा है। वे आरोप लगाते हैं कि जो व्यक्ति जेल में है, उसका घर लूटा जा रहा है और उसे दस्तावेज जमा करने का उचित समय नहीं दिया जा रहा है। उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करना चाहिए और आरोपी को अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए।

आरोपियों की लिस्ट

अब्दुल हमीद, मो. निसार अहमद, दिलशाद, रिहान, इरफान, हबीउल्लाह, अरमान, नदीम, आदिल, जावेद, असलम, रियाज, समी मोहम्मद, बकार, इरशाद, इमरान, जाहिद, दानिश, मसऊद अहमद, शरीफ, शमीउल्ला, राजू खां और हुसैन का नाम लिस्ट में है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich Violence Update: बहराइच में अलर्ट, आरोपियों पर लगेगा NSA! इन लोगों के घरों पर चलेगा बुलडोजर, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो