scriptRed Marks: बहराइच में हिंसा के बाद घरों पर लाल निशान का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने दिया ये तर्क | Bahraich violence red marks video viral on houses officials gave reason UP Crime | Patrika News
बहराइच

Red Marks: बहराइच में हिंसा के बाद घरों पर लाल निशान का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने दिया ये तर्क

Red Marks: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा की आग अभी ठंडी नहीं हुई है। इसी बीच सोशल मी‌डिया पर वायरल वीडियो ने सनसनी फैला दी। इन वीडियो में घरों पर लाल निशान लगे दिख रहे हैं।

बहराइचOct 18, 2024 / 03:08 pm

Vishnu Bajpai

Red Marks: बहराइच में हिंसा के बाद घरों पर लाल निशान का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने दिया ये तर्क

Red Marks: बहराइच में हिंसा के बाद घरों पर लाल निशान का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने दिया ये तर्क

Red Marks: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के बाद अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। स्थल पर लाल क्रास के निशान के वीडियो वायरल हो रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि निशान बहुत पुराने हैं और समय-समय पर जहां आवश्यकता होती है, वहां निशान लगाए जाते हैं।
जानकारों की मानें तो कुछ दिन पहले महसी के विभिन्न कस्बों में चौक चौराहों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था। महराजगंज कस्बे में सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण का चिन्हांकन कर निशान लगाए जा चुके हैं। बहराइच में प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान बवाल के बाद एक बार फिर कस्बे में अभियान चलने के आसार दिखाई देने लगे हैं। घरों को गिराने वाले मामले को लेकर फिलहाल किसी भी अधिकारी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें

रेप के आरोपी मुस्लिम युवक की दुकान खाली न होने पर फिर बढ़ा तनाव, पीएसी तैनात, बाजार बंद

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने दिया ये तर्क

बहराइच लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि यह निशान बहुत पुराने है। समय समय पर अतिक्रमण ड्राइव चलता है, उसी के तहत निशान लगाया है। यह निशान महराजगंज के अलावा अन्य जगह भी लगाए गए हैं। जो निशान के वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह काफी पुराने हैं। समय समय पर यह करवाई होती रहती है। घटना स्थल से अतिक्रमण हटाने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। गाइडलाइन के हिसाब से ही काम होगा।

महसी के एसडीएम ने बताया पुराना मामला

उत्तर प्रदेश के बहराइच की तहसील महसी के एसडीएम एके सिंह ने बताया कि यह निशान बहुत पुराने हैं। पब्लिक की शिकायत पर अतिक्रमण हटा था, तब यह निशान लगे थे। लोग रास्ते वगैरा बढ़ा लेते हैं। यह निशान पिछले वर्ष के हैं। आरोपियों के घर गिरने की बात को लेकर कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहां के मौजूद कुछ ग्रामीणों का कहना है महराजगंज कस्बे में दुकानदार टीन शेड लगाकर अतिक्रमण किए हुए हैं, जिससे रास्ता संकरा हो गया है।
यह भी पढ़ें

बहराइच हिंसा को लेकर युवक ने सोशल मीडिया पर की भड़काऊ टिप्पणी, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

बइराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी हिंसा

ज्ञात हो कि यूपी के बहराइच में विसर्जन के दौरान गोली मारकर रामगोपाल की हत्या की गई थी। उसके बाद जिले में जगह-जगह हिंसा भड़क गई थी। हालात इस कदर बेकाबू हुए थे कि स्वयं एडीजी कानून व्यवस्था व एसटीएफ चीफ अमिताभ यश एवं सचिव गृह को बहराइच आकर मोर्चा संभालना पड़ा था। घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित परिजन को भी दिया था। बहराइच के महाराजगंज में हुए हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए हैं। उनके पैरों में गोली लगी है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि एनकाउंटर के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी हिंसा के आरोपी थे।

Hindi News / Bahraich / Red Marks: बहराइच में हिंसा के बाद घरों पर लाल निशान का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने दिया ये तर्क

ट्रेंडिंग वीडियो