scriptबहराइच हिंसा के बाद पहली नमाज आज, चप्पे-चप्पे पर अलर्ट हुई पुलिस फोर्स  | Bahraich violence encounter police security is strict for jumme ki namaz | Patrika News
बहराइच

बहराइच हिंसा के बाद पहली नमाज आज, चप्पे-चप्पे पर अलर्ट हुई पुलिस फोर्स 

बहराइच में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल को ध्यान में रखते हुए सोमवार को जिला प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। इस हिंसा के बाद आज जुमे की पहली नमाज पढ़ी जाएगी। इसे देखते हुए पुलिस फोर्स को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।

बहराइचOct 18, 2024 / 10:39 am

Swati Tiwari

 बहराइच हिंसा को हुए पूरे 6 दिन हो गए हैं। इस हिंसा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये एनकाउंटर गुरुवार को दोपहर सवा दो बजे बहराइच के नानपारा क्षेत्र में हुआ, जहां से नेपाल की सीमा से 15 किलोमीटर दूर है। उत्तर प्रदेश के बहराइच के महाराजगंज के इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है। कई लोगों ने डर के कारण घर छोड़कर भाग गए हैं। एनकाउंटर के बाद आरोपी सरफराज माफी मांगते हुए कह रहा था कि उससे गलती हुई और माफी मांगता हूं। पुलिस ने अब तक कुल 13 एफआईआर दर्ज की हैं। साथ ही 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बहराइच हिंसा के बाद पहली नमाज आज

हिंसा के बाद आज पहली जुमे की नमाज है। इसे लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। आज पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर अलर्ट है। साथ ही इलाकों में पैदल मार्च बढ़ा दिया गया है। एसपी वृंदा शुक्ला लगातार हिंसा प्रभावित इलाकों पर नजर रखे हुई हैं। उन्होंने कई इलाकों में पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।
यह भी पढ़ें

‘गोली चलाने वालों को क्या माला पहनाएं पुलिस…’ओपी राजभर ने किया पलटवार

क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि ये पूरा विवाद दुर्गा विसर्जन के दौरान डीजे पर भड़काऊ गाना बजाने को लेकर शुरू हुआ, जिस पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई थी। घटना वाले दिन वहां मौजूद पुलिसवालों ने बताया कि विवाद तब बढ़ गया, जब दूसरा पक्ष डीजे बंद करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो मुस्लिम पक्ष की ओर से डीजे का तार निकाल दिया गया। इसके बाद भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां गोपाल मिश्रा हरा झंडा निकालकर भगवा झंडा लहराते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान घर के अंदर से गोली चली, जिसमें उनकी मौत हो गई। इसके बाद से पूरे इलाके में स्थिति बेकाबू हो गई और दोनों पक्षों की तरफ से पथराव शुरू हो गया। 

Hindi News / Bahraich / बहराइच हिंसा के बाद पहली नमाज आज, चप्पे-चप्पे पर अलर्ट हुई पुलिस फोर्स 

ट्रेंडिंग वीडियो