बहराइच बौंडी थाना के गांव नौबस्ता के रहने वाले दिनेश 12 वर्ष रविवार को दोपहर बाद बिसवां स्थित सरयू नदी के किनारे भैंस चराने गया था। अत्यधिक गर्मी होने के कारण वह भैंस को नदी में नहलाने लगा। इस दौरान नदी में मौजूद मगरमच्छ ने उसके ऊपर हमला कर दिया। पैर पड़कर उसे गहरे पानी में उसे खींच ले गया। वहां पर मौजूद कुछ लोगों के शोर मचाने पर गांव से भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। बांस के सहारे मगरमच्छ को खदेड़ा। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे गए। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।
डीएफओ और तहसीलदार ने पहुंच कर दी सहायता राशि किशोर की मगरमच्छ के हमले में हुई मौत की सूचना के बाद डीएफओ और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पूरे घटनाक्रम की जानकारी लिया। इस दौरान वन विभाग के अन्य तमाम कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएफओ ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल 10 हजार की आर्थिक सहायता दी गई है। मगरमच्छ को पकड़वाने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।