बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में अब्दुल हमीद के घर के सामने से राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव के दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस रविवार को निकल रहा था। लोग माता जी के जयकारे लगा रहे थे। लोगों के मुताबिक इसी दौरान किसी ने मूर्ति पर पत्थर फेंक दिया। इसके बाद बवाल शुरू हो गया। लोगों के मुताबिक कुछ देर तक पत्थर चलने के बाद फायरिंग होने लगी। उपद्रवियों ने कई राउंड फायरिंग किया। जिसमें एक युवक को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को मेडिकल कॉलेज के सामने रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कई घंटे तक मूर्ति विसर्जन का कार्य रुक रहा। इसके बाद डीएम, एसपी, डीआईजी और मंडलायुक्त ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा देने के बाद लोग मान गए। उसके बाद मूर्ति विसर्जन का कार्य संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि थानाध्यक्ष हरदी एसके वर्मा और चौकी इंचार्ज महसी शिव कुमार को निलम्बित कर दिया गया है। बहराइच में बवाल की सूचना पर मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील और डीआईजी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया। करीब 6 घंटे के बाद मूर्ति विसर्जन का कार्य अधिकारियों के समझाने के बाद शुरू हुआ।
यह भी पढ़े :-
Bahraich News: बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, युवक को लगी गोली मौत, मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन सीएम योगी ने ट्वीट कर कहां की माहौल बिगड़ने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि माहौल बिगड़ने वाले बख्से से नहीं जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिनकी लापरवाही से यह घटना हुई है। उन पर भी एक्शन लिया जाएगा। हालांकि एसपी ने थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को इस मामले में निलंबित कर दिया है।