scriptBahraich News: बहराइच सीमा से सटे नेपाल क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने युवक को पटक पटक कर मार डाला, ग्रामीणों में दहसत का माहौल | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: बहराइच सीमा से सटे नेपाल क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने युवक को पटक पटक कर मार डाला, ग्रामीणों में दहसत का माहौल

Bahraich News: बहराइच जिले के कतनिर्याघाट वन्य जीव क्षेत्र में बीते कई दिनों से हाथियों का आतंक बढ़ गया है। सीमा से सटे नेपाल क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने एक युवक को पटक पटक कर मार डाला। जिससे भारतीय क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बहराइचNov 30, 2024 / 11:20 am

Mahendra Tiwari

Gonda news

हाथियों का झुंड फोटो सोशल मीडिया से

Bahraich News: बहराइच जिले की सीमा से सटे नेपाल के जंगलों से आबादी क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ गया है। हाथियों के आतंक से भारतीय क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जंगल से निकलकर हाथियों के झुंड ने सीमा से सटे नेपाल क्षेत्र में एक युवक को पटक- पटक कर मार डाला। जिससे भारतीय क्षेत्र में दहशत का माहौल है। किसान अब खेतों में जाने से भी कतरा रहे।
Bahraich News: बहराइच जिले कतनिर्याघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे नेपाल के जंगल में बीते दो दिन पहले नेपाल के राजपुर वार्ड संख्या 10 के रहने वाले कांशु थारू 45 वर्ष पर हाथियों के एक झुंड ने हमला बोल दिया। युवक को पहले पटक- पटक कर लहू लुहान कर दिया। उसके बाद पैरों तले कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र में दहशत बढ़ गई है। भारतीय क्षेत्र में भी हाथियों का झुंड लगातार दस्तक दे रहा है। आसपास इलाके के किसान खेत में भी जाने से डरने लगे हैं। वैसे बहराइच जिले के कतनिर्याघाट वन्यजीव प्रभाग मिहीपुरवा क्षेत्र भेड़िए और तेंदुए के आतंक को लोग अभी भूल नहीं पाए थे। अब हाथियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। हाथियों का झुंड किसान की फसलों को बर्बाद कर रहा है। किसान अब खेतों की रखवाली करने के लिए जाने से डरने लगे हैं। कुल मिलाकर इस क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: बहराइच सीमा से सटे नेपाल क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने युवक को पटक पटक कर मार डाला, ग्रामीणों में दहसत का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो