चोरी के शक में बच्चों के साथ की बर्बरता
ये पूरा मामला नानपारा के ताजपुर टेडिया गांव का है। पुलिस को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने इसपर एक्शन लिया। पुलिस ने बच्चों के साथ बदसलूकी करने वाले तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। तीनों के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक, ताजपुर टेडिया गांव के रहने वाले नाजिम के फार्म हाउस से गेहूं और गंडासा चोरी हो गया था। उसने अपने दोस्त कासिम और इनायत को फार्म हाउस पर बुलाया और तीनों बच्चों को घर से उठा कर फार्म हाउस ले गए। वहां दबंगों ने तीनों बच्चों का उस्तरा से सिर मुंडवा दिया और मुंह पर कालिख पोत दिया। झूठा आरोप लगाकर बच्चों को पीटा
जब इस बात की जानकारी घरवालों को हुई तो वहां पहुंचे और दबंगों के गिरफ्त से बच्चों को बचाया। बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। बच्चों के परिजनों ने बताया कि उनके बच्चों ने एक साल तक उस फार्म में काम किया था। 5 दिन पहले ही काम छोड़ दिया था। इससे नाराज होकर संचालकों ने चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए बच्चों के साथ घटना को अंजाम दिया। नानपारा के CO ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर SC-ST में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।