युवती की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने युवती का शव का पचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऐसा भी माना जा रहा है कि युवती को शायद किसी अन्य मारकर यहां पर लाकर उसकी लाश को फेंक दिया गया हो।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम खेतों से काम कर वापस लौट रहे किसानों ने पुलिस को सूचना दी कि खेकड़ा क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव के जंगल में किसान विजय के ईख के खेत में एक युवती का शव पड़ा है। युवती ने पीला सूट, पीला दुप्पटा और ओरेंज सलवार पहनी है। युवती की गर्दन पर चोट के निशान थे। सूचना पाकर रटौल पुलिस चौकी इंचार्ज विकास चौहान मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
पुलिस ने युवती के शव का अज्ञात में पचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ युवराज सिह और प्रभारी कोतवाल मगनवीर सिह गिल भी मौके पर पहुंच गए थे। घटना की जानकारी ली।
सीओ खेकडा युवराज सिह ने बताया देखने से ऐसा प्रतीक हो रहा है कि जैसे युवती की बाहर कहीं हत्या करके शव को यहां लाकर डाला गया हो। खेत के समीप की गाड़ी के टायरों के निशान मिले हैं। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है। जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट होगा।