scriptचाचा ने की 6 साल के भतीजे की हत्या, 30 लाख के लिए मारकर खेत में दबा दिया | Uncle killed 6 year old innocent for 30 lakh rupees in Baghpat | Patrika News
बागपत

चाचा ने की 6 साल के भतीजे की हत्या, 30 लाख के लिए मारकर खेत में दबा दिया

बागपत में 5 दिन पहले ट्यूशन से लौटते वक्त शौर्य लापता हो गया था। अब पुलिस को उसका शव मिला है।

बागपतDec 21, 2022 / 11:04 am

Sanjana Singh

bagpat.jpg

उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के फखरपुर गांव से 5 दिन पहले लापता हुए छह साल के शौर्य का शव खेत में दबा मिला है। पुलिस ने हत्या के आरोप में बच्चे के चाचा और गांव के ही 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर बच्चे को किडनैप करने के बाद गला दबाकर हत्या करने का आरोप है।

15 दिसंबर को फखरपुर के रहने वाले सोहनबीर का 6 साल का बेटा शौर्य घर से ट्यूशन पढ़ने गया था। उस शाम वह वापस घर नहीं लौटा। समय पर घर ना पहुंचने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। शौर्य कहीं नहीं मिला तो परिजनों ने शौर्य की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज करने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
पुलिस को चाचा पर हुआ शक
पुलिस ने 4 दिनों तक शौर्य की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस को बच्चे के चाचा की हरकतों पर कुछ शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने सोहनबीर के चचेरे भाई विनीत और गांव के ही अक्षित और डैनी उर्फ नीरज पंडित को सोमवार शाम को हिरासत में लिया। हिरासत में लेकर पुलिस ने इनसे पूछताछ शुरू की तो केस खुल गया।
bagpat_1.jpg
चाचा निकला भतीजे का हत्यारा
SP नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जब इन तीनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होंने बच्चे की हत्या करने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उन लोगों ने शौर्य को गांव से करीब एक किमी दूर खेत में दफनाया है। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी का विवाद सुलझाने बैठी पंचायत में चले लाठी डंडे, 6 घायल

30 लाख रुपए के लिए रची थी साजिश
एसपी के अनुसार विनीत और उसके साथियों ने ये हत्या पैसों के लिए की थी। शौर्य के दादा जगवीर कुछ समय पहले ही MTNL से रिटायर हुए थे। उनको रिटायर होने पर 30 लाख रुपए से ज्यादा मिले थे। इस बात की जानकारी विनीत को थी। इसलिए उसने अक्षित और डैनी के साथ मिलकर योजना बनाई।
इन लोगों ने मिलकर शौर्य का अपहरण किया। ये लोग शौर्य के दादा से 30 लाख की फिरौती मांगना चाहते थे लेकिन इसमें किसी वजह से फेल हो गए। इसके बाद इन लोगों ने शौर्य को खेत में ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में ही दबा दिया।

Hindi News / Bagpat / चाचा ने की 6 साल के भतीजे की हत्या, 30 लाख के लिए मारकर खेत में दबा दिया

ट्रेंडिंग वीडियो